भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र के तमाम धर्मानुष्ठान में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर बीएमसी ने लगाया प्रतिबंध - bmc bans entry of devotees into all religious establishments in bhubaneswar municipal corporation area

feature-image

Play all audios:

Loading...

बुधवार से मंदिर मस्जिद चर्चा एवं गुरूद्वारा में नहीं जा पाएंगे भक्त। सभी धर्मानुष्ठान में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगायी। भुवनेश्वर में प्रत्येक दिन 300 से अधिक संक्रमित आ रहे सामने। 14


अप्रैल के बाद से भुवनेश्वर में प्रत्येक दिन 300 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे। By Vijay KumarEdited By: Updated: Tue, 20 Apr 2021 03:57 PM (IST)  जासं, भुवनेश्वर : भुवनेश्वर के


सभी धर्मानुष्ठान में भक्तों के प्रवेश पर भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध बुधवार से लागू किया गया है। राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते बीएमसी


क्षेत्र में मौजूद तमाम धार्मिक अनुष्ठान में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाये जाने की जानकारी बीएमसी कमिश्नर प्रेम चन्द्र चौधरी ने दी है। बीएमसी कमिश्नर चौधरी ने कहा है कि बीएमसी क्षेत्र


में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्थानीय प्रशासन को जो क्षमता दिया है, उसी का उपयोग करते हुए हमने बीएमसी क्षेत्र में आने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठान की


संचालन कमेटियों के साथ चर्चा कर यह निर्णय लिया है।  सभी धर्मानुष्ठान में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगायी चौधरी ने कहा है कि वर्तमान समय के लिए मंदिर, मस्जिद, चर्चा एवं गुरूद्वारा आदि सभी


धर्मानुष्ठान में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगायी गई है। हालांकि सभी धर्मानुष्ठान में दैनिक नीति नियम सम्पन्न करने के लिए अनुमति दी गई है। आगामी दिनों में स्थिति को देखते हुए श्रद्धालुओं


के लिए धर्मानुष्ठान को खोलने की व्यवस्था की जाएगी। बीएमसी की तरफ से इस संदर्भ में गाइड लाइन भी जारी की गई है। धर्मानुष्ठानों में नीति नियम समप्न्न करने के लिए उपस्थित पूजक एवं कर्मचारी को


मास्क अनिवार्य किया गया है। वे व्यक्तिगत दुराव का अनुपालन करेंगे।  भुवनेश्वर में प्रत्येक दिन 300 से अधिक संक्रमित आ रहेपूजक ए​वं अन्य कर्मचारी धर्मानुष्ठान में प्रवेश से पहले अपना थर्माल


स्क्रीनिंग करेंगे तथा हाथ धोने के लिए हैंडवास रखने को संचालन कमेटी को निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र से 468 मरीज सामने आए थे। इसमें से 82


क्वारेनटाइन से हैं जबकि 386 स्थानीय लोग संक्रमित मिले हैं। आज यह संख्या और बढ़ गई है। क्योंकि आज खुर्दा जिले से 820 लोग संक्रमित मिले हैं। 14 अप्रैल के बाद से भुवनेश्वर में प्रत्येक दिन 300


से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। 15 अप्रैल को यह संख्या 451 तक पहुंच गई थी।