
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
कहां तो कहा जा रहा था कि शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से डर कर ब्रैड पिट ने अपनी फिल्म 'फ्यूरी' की रिलीज इंडिया में पोस्टपोन कर दी है. पर अब लग रहा है कि पूरे
हॉलिवुड ने इन्हीं दिनों में अपनी फिल्म रिलीज करने का इरादा कर लिया है. एक तरफ तो सुपर हीरो बैटमैन का करेक्टर प्ले करने जा रहे बेन एफ्लेक अपनी सुपरहिट फिल्म 'गॉन गर्ल' को शाहरुख की
फिल्म के साथ सेम डे यानि 23 अक्टूबर को ही रिलीज करने के लिए रेडी हैं. वहीं दूसरी साइड में हॉलिवुड के सुपर हिट विजार्ड हैरी पॉटर यानि डैनियल रेडक्ल्फि अपनी फर्स्ट रोमांटिक कॉमेडी मूवी
'वॉट इफ' को ठीक एक वीक यानि 17 अक्टूबर को लेकर इंडिया आ रहे हैं. डेनियल रेडक्लिफ की फिल्म 'वॉट इफ' इंडिया में 17 अक्टूरबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में रेडक्लिफ के साथ
हॉलिवुड एक्ट्रेस जो कजान भी हैं. ये फिल्म "टूथपेस्ट एंड सिगार्स" नाम के प्ले पर बेस्ड है. 'वॉट इफ' को इंडिया में पीवीआर डायरेक्ट्रस रेयर रिलीज कर रहे हैं. पीवीआर लिमिटेड
के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने बताया कि 'वॉट इफ' इंडियन फिल्म क्रिटिक्स और व्यूअर्स को जरूर पसंद आयेगी क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट बहुत बढ़िया है, जिसे अच्छी कास्ट
और बेहतरीन ट्रीटमेंट का सर्पोट हासिल हुआ है. एलान मस्ताए की स्टोरी पर बेस्ड कनैडियन ओरिजन के डायरेक्टर माइकल डोसे के डायरेक्शन में बनी 'वॉट इफ' कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिसवल में शो
की गयी और उसे काफी अप्रिशिएसन भी मिला है. Hindi News from Entertainment News Desk