Upsc cds i 2018 परीक्षा के असफल उम्‍मीदवारों के स्‍कोर जारी, यहां है पूरी जानकारी

feature-image

Play all audios:

Loading...

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) के अंक जारी कर दिए हैं। अंक उन उम्‍मीदवारों के जारी किये गए हैं जो इस परीक्षा में सफल नहीं हुए हैं। वे उम्‍मीदवार जो इस परीक्षा में


सम्मिलित हुए थे वे आाधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अंक जांच सकते हैं। आयोग ने अपने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, भारत सरकार के एक फैसले के अनुसार किसी भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण तक पहुंचने वाले


उम्‍मीदवारों की भी जानकारी वेबसाइट पर दी जाए ताकि दूसरे बड़े संस्‍थानों को यदि कुशल कामगारों की आवश्‍यकता हो तो वे असफल हुए उम्‍मीदवारों के कौशल का भी इस्‍तेमाल कर सकें। इसलिए आयोग ने


सीडीएस 1 परीक्षा (SSB साक्षात्कार) में असफल हुए उम्‍मीदवारों की जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट UPSC.GOV.IN पर जाकर अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं। आयोग ने यह भी


स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अतिरिक्‍त और किसी भी माध्‍यम से आयोग असफल हुए उम्‍मीदवारों की जानकारी संस्थानों तक पहुंचाने के लिए या उन्‍हे रोज़गार दिलाने के लिए बाध्‍य


या जवाबदेह नहीं है। उम्‍मीदवारों के स्‍कोर वेबसाइट पर 01 अप्रैल को जारी किये गए हैं तथा इस परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्‍यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्‍द अपना स्‍कोर चेक कर लें। ऐसे


चेक करें स्‍कोर – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। – अब दांई ओर चल रहे Whats New सेक्‍शन पर जाएं। – स्‍क्रॉल में सीडीएस परीक्षा के स्‍कोर के लिंक पर क्लिक करें। – अब सीडीएस के


पेज पर दिख रहे पीडीएफ लिंक को क्लिक करें। – स्‍कोरकार्ड की पीडीएफ फाइल आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगी। – स्‍कोर चेक करें और एक कॉपी सेव कर लें।