
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
ISI CONNECTION WITH JYOTI MALHOTRA: हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा केस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से जासूसों को दिए जाने वाली रकम पर सवाल खड़े किए
हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार आईएसआई जासूसों को भुगतान स्थान और सूचना के महत्व के आधार पर करती थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान से कनेक्शन निकला है,
तब से देश में उसको लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा की लग्जरी लाइफ देखकर लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान से उसको कितना पैसा मिलता था.