
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
ABHISHEK BACHCHAN PLAYED DAMARU: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेवरेट कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में कपल को बेटी आराध्या (Aaradhya
Bachchan) के साथ एक वेडिंग फंक्शन में देखा गया. जिसकी ढेर सारी वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बहुत कम मौके पर ही तीनों को साथ देखा जाता है. ऐसे में ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से
कम नहीं है. एक वीडियो में अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या संग जश्न में डूबे दिखे. वहीं, एक्टर डमरू पर अपना हाथ आजमाते हुए भी दिखाई दिए. Advertisment अभिषेक ने बजाया तबला >
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या संग एक वेडिंग फंक्शन में देखा गया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अभिषेक बच्चन डमरू बजाते नजर आ रहे हैं. वहीं, स्टेज
पर सिंगर राहुल वैद्य एक्टर की ही फिल्म का गाना 'दस बहाने कर के ले गए दिल' गा रहे है. अभिषेक भी गाने की ताल के साथ-साथ तबला बजा रहे हैं. वहीं, एक्टर के पीछे उनकी पत्नी ऐश्वर्या के
साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन चहकती दिखाई दीं. वहीं, अब फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और हार्ट और फायर इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं. अभिषेक-ऐश्वर्या का शानदार लुक एक तरफ
जहां फैंस बच्चन फैमिली को एक साथ डांस करता देख बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, लोग उनके लुक की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. शादी में अभिषेक ने क्लासिक शेरवानी पहनी थी. तो वहीं ऐश्वर्या ने मैचिंग
दुपट्टे के साथ फुल स्लीव्स की अनारकली ड्रेस पहनी. बेटी आराध्या भी अपने मम्मी-पापा से लुक में कुछ कम नहीं लग रही थी, उन्होंने भी मैचिंग लहंगा पहना था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अभिषेक बच्चन
के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 5' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर के अलावा नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, चंकी पांडे, डीनो
मोरिया और संजय दत्त जैसे कई कलाकार अहम रोल में दिखेंगे. ये भी पढ़ें- RUPALI GANGULY से पहले इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ था 'अनुपमा', रिजेक्ट करने पर अब पछताईं