दिल्ली-ncr में काल बनी आंधी-बारिश, दो की मौत, उड़ानें डायवर्ट, बिजली ठप... होर्डिंग व पेड़ गिरे

feature-image

Play all audios:

Loading...

WEATHER UPDATE: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. दिल्ली-एनसीआर में अचानक धूलभरी आंधी चलने लगी और देखते


ही देखते भारी बारिश की शुरुआत हो गई. दिल्ली में हवा की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गई, जिसके वजह से जगह-जगह पेड़ और होर्डिंग गिर गए. आंधी की वजह से दिल्ली में बिजली की पोल गिरने से एक


व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि गाजियाबाद में होर्डिंग के नीचे दबने से एक शख्स की जान चली गई. इस दौरान श्रीनगर-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. तूफान की वजह से राजधानी दिल्ली


समेत पूरे एनसीआर का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया.  Advertisment > #WATCH | Delhi received gusty winds, heavy rainfall and hailstorm. > Visuals near AAP office. pic.twitter.com/cUeAqHIIM6


> — ANI (@ANI) May 21, 2025 सफदरजंग में 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग में 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.  नोएडा


से सटे गाजियाबाद में तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया, जबकि कई इलाकों में ओलावृष्टि भी देखी गई. वहीं, पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों (यमुना विहार, भजनपुरा और गोकलपुरी) में भयंकर तूफान


आया. यहां अचानक शुरू हुई धूलभरी आंधी की वजह से विजिबिलिटी ना के बराबर रह गई. गौतमबु्द्ध नगर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा) और गाजियाबाद से कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबरें सामने आई हैं. इन इलाकों में


पेड़ गिरने से गई इलाकों की बिजली और ट्रैफिक प्रभावित हो गया.  > #WATCH | Gusty winds and heavy rainfall hit Delhi, as it experiences > a change in weather. >  > Visuals from T3 


of Indira Gandhi International Airport. > pic.twitter.com/eOlVDelNZr > — ANI (@ANI) May 21, 2025 तेलंगाना में अगले 4-5 दिन व्यापक बारिश होने की संभावना हैदराबाद मौसम विज्ञान केंद्र की


निदेशक डॉ. के.नागरत्ना ने बताया कि तेलंगाना में अगले 4-5 दिन व्यापक बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना के पूर्वी जिलों, पश्चिमी जिलों और दक्षिणी जिलों के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की


संभावना है... हैदराबाद में भी आज और कल हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आंधी-तूफान की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. > #WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय > राजधानी के 


कई इलाकों में > तेज आंधी के साथ बारिश हुई। > वीडियो इंदिरा गांधी > अंतर्राष्ट्रीय हवाई > अड्डा टर्मिनल-3 से है। > pic.twitter.com/B66TtItRB1 > — ANI_HindiNews (@AHindinews)


 May 21, 2025 DMRC ने जारी किया अपडेट DMRC ने सेवा अपडेट जारी किया है. अचानक आए तूफान के कारण कुछ स्थानों पर OHE या बाहरी वस्तुओं के मेट्रो ट्रैक पर गिरने से कुछ नुकसान हुआ है. परिणामस्वरूप,


शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास क्रमशः रेड, येलो और पिंक लाइनों पर इन प्रभावित खंडों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं और उन्हें विनियमित किया जा रहा है. सामान्य स्थिति


बहाल करने के लिए इन वस्तुओं को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. > DMRC issues a service update. Due to sudden windstorm, there has > been some damage to OHE or external objects 


falling/coming onto > metro tracks at certain locations. As a result, Metro services are > affected and being regulated on these affected sections on Red, > Yellow and Pink… 


pic.twitter.com/oXzGBqjn0L > — ANI (@ANI) May 21, 2025 इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग इंडिगो ने प्रेस बयान जारी किया - "दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को


रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम


ने यात्रियों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी. आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना किया जाएगा." > IndiGo issues press statement - “IndiGo flight 6E 2142


 operating > from Delhi to Srinagar encountered sudden hailstorm en route. The > flight and cabin crew followed established protocol and the aircraft > landed safely in Srinagar. 


The airport team attended to the > customers after… pic.twitter.com/clliOB3lwt > — ANI (@ANI) May 21, 2025 बिजली का पोल गिरने से एक की मौत दिल्ली के निजामुद्दीन थाने के गेट के बाहर दो


कारों के ऊपर पेड़ गिरा जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. निजामुद्दीन इलाके में ही बिजली का पोल गिरने से एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है. यहां हाई मास्क लाइट का खंभा एक विकलांग के ऊपर गिर


गया. विकलांग अपनी ट्राई साइकिल से जा रहा था. इस दौरान खंभे के चपेट में एक गाड़ी भी आ गई. 10 उड़ानों को किया डायवर्ट दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों के मौसम में आए भयानक बदलाव के कारण


दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हो गया. आईजीआई एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण कम से कम 10 उड़ानों को नजदीकी हवाई


अड्डों की ओर डायवर्ट किया गया है.