Good news: कोरोना के विभिन्न वैरियंट के खिलाफ असरदार है भारत की स्वदेशी covaxin

feature-image

Play all audios:

Loading...

LIVE UPDATES: कोवैक्सीन (COVAXIN) का निर्माण भारत बायोटेक (BHARAT BIOTECH) ने किया है। देश में एक मई से 18 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी गई है। By


ARVIND DUBEY Edited By: ARVIND DUBEY Publish Date: Wed, 21 Apr 2021 08:56:50 AM (IST) Updated Date: Wed, 21 Apr 2021 02:08:04 PM (IST) LIVE Updates: देश में कोरोना हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा


है। इस बीच, आईसीएमआर यानी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की स्टडी में जो दावा किया गया है वो महामारी के खिलाफ लड़ाई में आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। आईसीएमआर का दावा है कि भारत में बनी पहली


स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन कोरोना वायरस के विभिन्न वैरियंट्स के खिलाफ असरदार है। यानी यह टीका कोरोना के अलग-अलग रूपों के खिलाफ कारगार साबिता हुआ है। कोवैक्सीन (Covaxin) का निर्माण


भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने किया है। देश में एक मई से 18 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में देश में टीकाकरण कार्यक्रम को विस्तार देने से


ठीक पहले आए इस शोध से आशाएं और बढ़ गई है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के करीब 3 लाख मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 2,95,041 नए केस सामने


आए हैं और 2,023 मरीजों की मौत हुई है। नए केस और मृतक संख्या, दोनों में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस तरह देश में अब तक कोरोना के 1,56,16,130 केस हो गए हैं। हालांकि 1,32,76,039 मरीज


ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 1,82,553 मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 21,57,538 पहुंच गई है। भारी संख्या में मरीजों के आने से स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है।


महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हालात बेहद चिंताजनक होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में रिकॉर्ड मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 519, दिल्ली में 277, छत्तीसगढ़ में 191,


उत्तर प्रदेश में 162, कर्नाटक में 149, गुजरात में 121 और मध्य प्रदेश में 77 मौतें शामिल हैं। अस्पतालों में जगह नहीं है। ऑक्सीजन के साथ ही जरूरी दवाओं की भारी किल्लत महसूस की जा रही है।


हालांकि केंद्र सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है और सभी राज्यों में सप्लाय बढ़ा दी गई है। हीरो के सभी कारखाने पहली मई तक के लिए बंद देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प


कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (जीपीसी) समेत अपने सभी कारखानों में परिचालन अस्थायी रूप से रोक रही है। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार देशभर में उसके छह


कारखाने हैं। ये कारखाने हरियाणा के धारूहेड़ा और गुरुग्राम, आंध्र प्रदेश के चित्तूर, उत्तराखंड के हरिद्वार, राजस्थान के नीमराणा और गुजरात के हलोल में हैं। इन कारखानों की उत्पादन क्षमता 90 लाख


इकाई है। जीपीसी नीमराणा में स्थित है। एक बयान में हीरो मोटो कॉर्प ने कहा कि सभी कारखाने और जीपीसी स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार 22 अप्रैल से पहली मई के बीच चार दिनों के लिए बंद रहेंगे।


कंपनी कारखाना बंद होने के दौरान समय का उपयोग मैन्यूफैक्चरिंग संयंत्रों के रखरखाव कार्यों में करेगी। हीरो मोटो कॉर्प ने कहा कि कारखानों को बंद करने से मांग पूरा करने में समस्या नहीं होगी।