
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
दिवाली के मौके पर आई फिल्मों ने अब तक 250 करोड़ के आंकड़े को कभी पार नहीं किया है, ऐसे में इस बार बड़ी चुनौती होगी l By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 03 Nov 2018 09:57 AM (IST) मुंबई।
सैफ अली खान की फिल्म बाज़ार ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ का एक हफ़्ता पूरा कर लिया है और कमाई 18 करोड़ के आसपास रही । निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन और गौरव चावला के निर्देशन में बनी फिल्म बाज़ार ने
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों में 18 करोड़ पांच लाख रूपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने तीन करोड़ सात लाख रूपये की मामूली ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में सिर्फ 11 करोड़ 93 लाख रूपये का
कलेक्शन किया। ट्रेंड के हिसाब से दूसरे वीकेंड में बाज़ार का 20 करोड़ पार करना तो तय है लेकिन फिल्म अगली रिलीज़ के पहले 30 करोड़ भी नहीं पहुंच सकतीl अगला हफ़्ता दिवाली का होगा और इस बार अमिताभ
बच्चन और आमिर खान की जुगलबंदी के साथ ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज़ होगी।दिवाली के मौके पर आई फिल्मों ने अब तक 250 करोड़ के आंकड़े को कभी पार नहीं किया है, ऐसे में इस बार बड़ी चुनौती होगी कि यशराज
फिल्मस इसे किस तरह से प्लान करता है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर उत्साह दिख रहा है और देश भर में 5000 से अधिक स्क्रीन्स भी लिए गए हैं। पहली बार अमिताभ और आमिर का एक साथ परदे पर दिखाना भी
लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हो सकता है। प्रचार के खर्च के साथ करीब 40 करोड़ में बनी और 1500 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई बाज़ार के लिए ये फ़ायदे का सौदा तो कहीं से नहीं है। फिल्म बाज़ार में
राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह और विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा (डेब्यू) ने भी काम किया है। सैफ अली खान स्टारर फिल्म बाजार कहानी है शकुन कोठारी की (सैफ अली खान) जिसे पैसा कमाने का नशा है।
इसके लिए वह किसी तरह का रास्ता अख्तियार करने में संकोच नहीं करता। कंपनियों के भाव गिरा कर उसको टेकओवर करना बाजार के सौदे कर कमीशन खाना, हवाला से से लेकर लेनदेन रास्ता कोई भी हो पैसे कमाने का
मौका वह कभी नहीं छोड़ता। ऐसे में उसकी जिंदगी में एक महत्वाकांक्षी और तेजतर्रार शेयर ब्रोकर आता है रिजवान अहमद (रोहन मेहता)। इन दोनों के मिलने से शेयर बाजार की दुनिया में उतार-चढ़ाव आते हैं।
सैफ अली खान की पिछली तीन फिल्में कालाकांडी, शेफ़ और रंगून बुरी तरह फ्लॉप थीं और इस फिल्म से जो भी उम्मीद की जा रही थी, फिल्म उस पर खरी नहीं उतरी है।यह भी पढ़ें: Box Office:...और Super Hit हो
गई आयुष्मान खुराना की बधाई हो