
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। By NAVODIT SAKTAWAT Edited By: NAVODIT SAKTAWAT Publish Date: Fri, 12 Mar 2021 11:16:53 PM (IST)
Updated Date: Sat, 13 Mar 2021 02:37:37 AM (IST) एमबीबीएस और बीएएमएस समेत मेडिकल के विभिन्न स्नातक कोर्सों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट का आयोजन इस साल एक
अगस्त को होगा। शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। एनटीए ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस,
बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एक अगस्त को नीट का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड के जरिये हिंदी और अंग्र्रेजी समेत 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। एनटीए
ने कहा कि नीट (यूजी) के लिए जब आवेदन जमा होने लगेंगे, तब परीक्षा, पाठ्यक्रम, आयु के लिए पात्रता के मापदंड, आरक्षण, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा केंद्र, राज्य कोड के संबंध में
विस्तृत जानकारी देने वाली पुस्तिका उपलब्ध करा दी जाएगी। > NEET (UG) 2021 for admission to MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS and BHMS > courses will be held on August 1. The entrance
examination will be > conducted in 11 languages, including Hindi and English through pen & > paper mode: National Testing Agency (NTA) pic.twitter.com/P8s0K9skhA > > — ANI
(@ANI) March 12, 2021