
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
अंडर 19 विश्व कप में इस खिलाड़ी का कमाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अंडर 19 विश्वकप में टीम इंडिया के गेंदबाज अनुकूल रॉय ने मैदान पर जबरदस्त परफॉर्म किया है। उन्होंने इस मुकाबले में दो
विकेट लेकर इस टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है। बता दें कि अनुकूल ने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने कुल 14 विकेट चटकाए हैं। इन
मैचों में मिले इतने विकेट बता दें कि अनुकूल बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए मैच में 14 रन देकर 5 विकेट, जिम्बाब्वे के खिलाफ 36
रन देकर 4 विकेट, ऑस्टेलिया के खिलाफ 36 रन देकर 1 विकेट, बांग्लादेश के खिलाफ 11 रन देकर 1 विकेट, पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट और फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक विश्वकप में अनुकूल का औसत 9.07 और इकोनॉमी 3.84 की रही है। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे अनुकूल बता दें कि अनुकूल रॉय को हाल में हुई आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने
खरीदा है। इसलिए वे इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इस विश्व कप टूर्नामेंट में अधिक विकेट चटकाने को लेकर अनुकूल इन दिनों खूब चर्चा में हैं, लकिन बता दें कि
टूर्नामेंट में अनुकूल ही एक ऐसे गेंदबाज नहीं हैं, जिन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं। इनके अलावा दो अन्य खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के गेंदबाज कैस अहमद और कनाडा के फैसल जमखंडी ने भी 14-14 विकेट
चटकाए हैं।