
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
RAILWAY NEWS: खाद्य सामग्री लोड गाड़ियों पर रखी जा रही नजर By SANDEEP.YADAV Edited By: SANDEEP.YADAV Publish Date: Thu, 22 Apr 2021 05:24:00 PM (IST) Updated Date: Thu, 22 Apr 2021 05:24:10
PM (IST) बिलासपुर।RAILWAY NEWS: लाकडाउन के मद्देनजर आरपीएफ ने मालगाड़ी सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके तहत खाद्य सामग्री लोड मालगाड़ियों पर एक जवान को तैनात किया जाता है। यह जवान रेल मंडल के दायरे तक
पेट्रोलिंग करते हुए जाता है। पेट्रोलिंग के बाद लौटकर वह आरपीएफ पोस्ट में रिपोर्ट भी देता है। लाकडाउन के दौरान चोरी की आशंका ज्यादा रहती है। पिछली बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। चांपा
के आसपास बारदाने व बोरी समेत चावल चोरी हुई थी। चूंकि अभी फिर से लाकडाउन चल रहा है। इसकी अवधि 26 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इसे देखते हुए ही एक जवान को निगरानी रखने के लिए भेजा जा रहा है। अमूमन
आरपीएफ की गश्ती कोचिंग ट्रेनों में होती है। मालगाड़ी की नहीं होती थी। इस सुरक्षा व्यवस्था से चालक, सहायक चालक व गार्ड को भी राहत मिली। परिचालन के दौरान मालगाड़ी जहां भी रूक जाती है। वहां
आरपीएफ का जवान बकायदा उतरकर एक- एक कोच को देखता है। रात में टार्च की रोशनी में जांच की जाती है। इसके साथ- साथ आरपीएफ का जवान कोच के सील भी देखता है। चोरी की आशंका चावल, शक्कर, आलू, प्याज लोड
मालगाड़ियों में ज्यादा रहती है। हालांकि अभी प्रतिदिन चार से पांच मालगाड़ियां ही ऐसी गुजरती है जिनमें यह खाद्य सामग्री होती है। इसकी जानकारी पोस्ट कंट्रोल से लेता है। उसके बाद जवान को उसमें
तैनात कर दिया जाता है। सुरक्षा के इसी इंतजाम का नतीजा है कि अभी तक मंडल के किसी भी सेक्शन में चोरी की घटना सामने नहीं आई है। लाकडाउन तक अभी यही व्यवस्था रहेगी। इसके बाद भले पेट्रोलिंग बंद हो
जाए।