
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
BY: RUCHI D SHARMA | Updated Date: Tue, 12 Jul 2016 15:08:00 (IST) बेटे संग योगा आप तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह मलाइका बिकनी पहने अपने बेटे के संग योगा कर रही हैं। इनक चेहरे की खुशी
बता रही है कि उनको मालदीव में कितना मजा आ रहा है। परफेक्ट क्लिक छैंया-छैंया और मुन्नी बदनाम हुई जैसे गानों में बेहतरीन डांस दिखाने वाली मलाइका का ये क्लिक बेहद हॉट है। इसमें आप उनका परफेक्ट
फिगर देख सकते हैं। डाइविंग देखिए कितने मजे से मलाइका अंडर वाटर डाइविंग कर रहीं हैं। भेजा प्यार बेटे संग भी मलाइका ने इंडियन ओशियन में अंडर वाटर डाइविंग की। इस तस्वीर को अपलोड कर उन्होंने कहा
कि वो यहां से सबको अपना प्यार भेज रही हैं। Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk Image Source- Instagram