खनन पट्टों में ड्रोन सर्वे को लेकर उद्यमियों से चर्चा


Play all audios:

Loading...

राजस्थान स्मॉल माइंस (चेजा पत्थर ) लीज़ होल्डर एसोसिएशन एवं राजस्थान स्टोन क्रशर एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय बैठक भीलवाड़ा•May 24, 2025 / 09:14 pm• Suresh Jain Discussion with


entrepreneurs regarding drone survey in mining leases राजस्थान स्मॉल माइंस (चेजा पत्थर ) लीज़ होल्डर एसोसिएशन एवं राजस्थान स्टोन क्रशर एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया। बैठक


में खनन पट्टों में ड्रोन सर्वे, रॉयल्टी पर जीएसटी एवं सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे अरावली प्रकरण के मामले में विस्तृत रूप से विचार किया गया। माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया जयपुर


चैप्टर के अध्यक्ष ललित सोनी ने सुझाव प्रस्तुत किए। इन समस्याओं के हल के लिए आगे की रणनीति तय की। राज्य सरकार में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।


उन्होंने आश्वासन दिया कि विभिन्न मुद्दों पर राहत प्रदान करने के लिए जल्द ही संगठन के पदाधिकारियों के साथ में एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं के निराकरण के लिए लीज़ धारकों की रक्षा


के लिए समाधान करवाएंगे। बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश कटारा एवं स्टोन क्रशर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा, सचिव लोकेंद्र सिंह, संभव महता, नीम का थाना से सुंदरमल सैनी, भीलवाड़ा से अनिल


सोनी, जोधपुर से नरेंद्र सोलंकी, सीकर से राहुल बाजिया, झुंझुनू से श्याम सिंह कटवा, भरतपुर से ज्ञानेंद्र यादव, चूरु से दामोदर शर्मा उपस्थित रहे। संबंधित खबरें Hindi News / Bhilwara / खनन


पट्टों में ड्रोन सर्वे को लेकर उद्यमियों से चर्चा