तेज प्रताप के तलाक की अर्जी पर सुनवाई आज, क्या पूरे होंगे ऐश्वर्या के साथ लिए सात फेरों के वादे!

feature-image

Play all audios:

Loading...

राजद प्रमुख लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप यादव के तलाक की अर्जी पर सुनवाई का काउंटडाउन शुरू है। मुकदमे की सुनवाई में आज है। इस बीच, तेज प्रताप के भाई


तेजस्‍वी ने... राजद प्रमुख लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप यादव के तलाक की अर्जी पर सुनवाई का काउंटडाउन शुरू है। मुकदमे की सुनवाई में आज है। इस बीच, तेज प्रताप


के भाई तेजस्‍वी ने इस मामले में अपनी चुपी तोड़ दी है। उधर, तेज प्रताप की पत्‍नी ऐश्‍वर्या तथा उनके माता-पिता ने पूरी तरह चुप्‍पी साध रखी है। अब ऐश्‍वर्या गुरुवार को अपनी बात कोर्ट में ही


रखेंगी। यह है मामला  ज्ञात हो कि तेज प्रताप यादव ने पत्‍नी ऐश्‍वर्या पर प्रताड़ना का आरेाप लगाते हुए पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक का केस दर्ज किया है। इस मामले में परिवार का समर्थन नहीं


मिलने से नाराज होकर पर वे तीर्थों की ओर निकल गए हैं। इस बीच पिता लालू प्रसाद यादव व मां राबड़ी देवी सहित सभी परिजन उन्‍हें समझाने में जुटे हैं। तलाक की अर्जी दाखिल कर क्या कहा था तेज ने तलाक


की अर्जी दायर करने की खबर तेज प्रताप यादव ने कहा था कि घुट-घुट कर जीने से कोई फायदा है नहीं कोर्ट का निर्णय करेगी के ऐसी जिंदगी जीने से घुट-घुट कर जीना बेहतर है या तलाक ले लेना। उन्होंने


कहा कि इस बात में पूरी सच्चाई है कि हमें अब ऐश्वर्या राय के साथ रहना मुश्किल है। हम घुट-घुट कर जीना नहीं चाहते हैं। तेज की ओर से दी अर्जी में संबंधों में सामंजस्य नहीं होने को वजह बताते हुए


तलाक मांगा गया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह कृष्ण हैं  लेकिन उनकी पत्नी ऐश्वर्या राधा नहीं। परिवार के करीबियों पर घर फोड़ने का आरोप राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र


तेजप्रताप यादव के अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का मामला सामने आने के बाद लालू परिवार के ही कुछ करीबियों पर ही घर फोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। तेजप्रताप ने इस प्रकरण के शुरू में सारा ठीकरा


तीन लोगों पर फोड़ा था। इनमें दो ऐसे लोग हैं जो उनके ही आवास पर रहने वाले कर्मी हैं। विधानसभा सत्र व तलाक की सुनवाई को ले आने की अटकलें  माना जा रहा है कि तलाक के मुकदमे की सुनवाई के दिन 29


नवंबर को वे पटना में रहेंगे। तलाक के मुकदमे के अलावा इन दिनों बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी तेज प्रताप के आने की उम्‍मीद है। वे राजद विधायक भी हैं। विधानसभा सत्र में भाग लेने की


अटकलें अभी भी बनी हुई हैं। तलाक के मुकदमे को ले तेजस्‍वी ने कही ये बात  तेज प्रताप के तलाक के मामले में उनके भाई व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी ने मीडिया


से बात की है। उन्‍होंने कहा है कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या दोनों बालिग हैं। पूरा प्रसंग नितांत निजी है। यह पारिवारिक मसला है, जिसे परिवार में ही सुलझा लिया जाएगा। राजद विधानमंडल दल की बैठक


में नहीं गए ऐश्‍वर्या के पिता  इस बीच ऐश्‍वर्या के पिता व राजद विधायक चंद्रिका राय विधानसभा के चालू सत्र में शामिल हो रहे हैं, लेकिन सत्र के पहले दिन राजद विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं


हुए। इससे माना जा रहा है कि उनका लालू परिवार से मोह भंग हो रहा है। लेकिन पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है। उन्‍होंने कहा कि विधानसभा में चंद्रिका राय पार्टी


के मुद्दों पर साथ हैं। चंद्रिका राय ने साधा मौन, मीडिया से बनाई दूरी  इस बीच चंद्रिका राय ने मीडिया से दूरी बना कर रखी है। ऐश्वर्या राय या उनके माता-पिता या अन्‍य परिजनों ने अपना पक्ष सामने


नहीं रखा है। अब गुरुवार को तलाक मामले में पहली सुनवाई है, इसलिए इसके पहले उनके कुछ भी बोलने की उम्‍मीद भी नहीं है। अब कोर्ट में ही पहली बार जवाब देंगी ऐश्‍वर्या  बताया जा रहा है कि ऐश्‍वर्या


राय अब अपने पति के आरोपों का जवाब गुरुवार को तलाक के मुकदमे की सुनवाई के दौरान हीं देंगी। उनके पिता चंद्रिका राय ने इसके लिए तेज प्रताप के तलाक की अर्जी की कॉपी कोर्ट से मिकाल ली है।