
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
बीएसएनएल मेरठ के महाप्रबंधक ने बताया कि सभी उपभोक्ता सेवा केंद्र रविवार व सोमवार को खुले रहेंगे। सभी सेवा केंद्रों पर बिल भुगतान नया सिम लेने नया कनेक्शन बुक करने समेत बीएसएनएल की सभी सेवाएं
उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएंगी। By Taruna TayalEdited By: Updated: Sat, 27 Mar 2021 02:03 PM (IST) मेरठ, जेएनएन। भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के सभी उपभोक्ताओं को अगले दो दिनों में
परेशान नहीं होना पड़ेगा। रविवार व होली के दिन यानि सोमवार को भी बीएसएनएल के सभी उपभोक्ता सेवा केंद्र खुले रहेंगे। उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएंगी सभी सेवाएं बीएसएनएल मेरठ के महाप्रबंधक
ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि मेरठ एसएसए के अंतर्गत बागपत व मेरठ के सभी उपभोक्ता सेवा केंद्र रविवार व सोमवार को खुले रहेंगे। सभी सेवा केंद्रों पर बिल भुगतान, नया सिम लेने, नया
कनेक्शन बुक करने समेत बीएसएनएल की सभी सेवाएं उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएंगी। महाप्रबंधक ने बताया कि सभी उपभोक्ता दो दिवसीय अवकाश के बावजूद भी सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक सभी सेवाओं का
लाभ उठा सकते हैं। सभी एक्सचेंज व बीएसएनएल कार्यालय खुले रहेंगे।