
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
बिहार में विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं। चुनाव आयोग किसी भी दिन तारीखों का एलान कर सकता है. ऐसे में सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी बिहार के कला एवं संस्कृति
प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण कुमार सिंहने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें सुशांत का एक चित्र बना हुआ है और साथ ही यह लिखा हुआ है ‘जस्टिस फॉर सुशांत’,
‘न भूले हैं न भूलने देंगे’। वरुण कुमार सिंह ने बताया की वे इस अभियान को 16 जून से ही चला रहे हैं। उनके साथ ही करणी सेना ने भी ‘जस्टिस फॉर सुशांत’ लिखे हुए स्टीकर और मास्क लोगों को बांटे हैं।
आपको बता दें कि सुशांत की मौत के बाद महाराष्ट्र और बिहार की सरकारों के बीच भी तल्ख़ टिप्पणियाँ देखने को मिली थीं। कुछ राजनीतिक जानकारों की मानें तो अब इन पोस्टरों से साफ़ जाहिर हो रहा है कि
पार्टी अभिनेता की मौत पर जन भावनाएं भुनाना चाहती है। हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि पार्टी इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहती है। अब जब इसकी जांच सीबीआई कर ही रही
है तो फिर इसे चुनावी मुद्दा बनाने का क्या मतलब है। सीबीआई सुशांत के मामले में जांच कर रही है। इस केस में अब तक कई एंगल सामने आ चुके हैं। कल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुख्य आरोपी मानी जा
रही रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल अदालत ने इन दोनों को 9 सितम्बर को हिरासत में रखने का आदेश दिया है। कल रविवार को ड्रग्स के मामले में
रिया चक्रवर्ती से भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पूछताछ करेगा। > सुशांत की मुस्कुराहट का > मासिक बनाया यह पूरे बिहार > में 30000 मास और स्टीकर अपने > कार्यकर्ताओं के द्वारा >
सब जगह लग जाए और एक अभियान > की शुरुआत की हमारी सोच > भावनात्मक थी मैं भी एक > कलाकार हूं और कलाकार के > लिए एक जज्बा था ताकि यह > अभियान का रूप ले सके और > सुशांत को
जस्टिस मिल सके > pic.twitter.com/GJ5RnAfUUx > > — BARUN KUMAR SINGH (@bjpbarunsingh) September 5, 2020 हालांकि अभी कुछ दिन पहले इस केस का एक पुराना एंगल भी उभर कर आया था, जिसमें
सुशांत की आत्महत्या का कारण उनके अवसाद को बताया जा रहा था। उनकी बहन प्रियंका ने उनकी मौत से कुछ दिन पहले दिल्ली के एक डॉक्टर के पर्चे पर अवसाद से संबंधित दवाइयां सुझायी थीं।