
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
VIRAL WEDDING CARD: भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. हर दिन कहीं न कहीं शादी हो रही है. शहरों से लेकर गांवों तक शादियों की खूब धूमधाम देखने को मिल रही है. शादियों में लोग तरह-तरह
के शादी के कार्ड डिजाइन बनवाकर अपनों को देते हैं. अक्सर कई लोगों की शादियों के कार्ड डिजाइन इस तरह की होती है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. ऐसा ही एक अजीबोगरीब शादी का कार्ड इन
दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वर-वधू के नाम पढ़ेंगे तो आपका दिमाग खराब हो जाएगा. इस तरह का शादी का कार्ड आपने पहले कहीं नहीं देखा होगा. जानते हैं इस अजीबोगरीब शादी का कार्ड के
बारे में... Advertisment बीड़ी कुमारी के साथ हुई कैंसर कुमार की शादी वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ये कार्ड चेतावनियों से भरा संदेश ज्यादा लग रहा है.
इस शादी के कार्ड के ऊपर लिखा है 'खतरनाक विवाह- मासूम बाराती'. साथ ही इस कार्ड में दुल्हन के नाम के आगे लिखा है दुर्भाग्यवती बीड़ी कुमारी उर्फ सिगरेट देवी. तो वहीं दूल्हे के नाम के
आगे लिखा है मृतात्मा कैंसर कुमार का उर्फ लाइलाज बाबू. शादी के कार्ड दुल्हन के माता-पिता का नाम श्री तंबाकू लाल जी और श्रीमती सुलफी देवी है. इनका निवास 420 यमलोक हाउस, दुख नगर है. इस कार्ड को
देखकर एक बार तो आप भी हैरान हो जायेंगे. > CHRISTMAS 2024 SONGS: इन गानों के बिना क्रिसमस का जश्न है अधूरा, यहां देखें पूरी लिस्ट MOST FAMOUS CHARCH: ये हैं भारत के 5 सबसे फेमस और
खूबसूरत चर्च, क्रिसमस जाना न भूलें लोग कर रहे हैं जमकर कमेंट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है इस अजीबोगरीब शादी के कार्ड को इंस्टाग्राम पर @vimal_official_0001 नाम के पेज से साझा किया गया
है. जिस पर लोगों के जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं एक यूजर में कमेंट करते हुए लिखा 'कहो बरतिया कहां से जाए.' एक अन्य यूजर में कमेंट किया है 'भाई को हजार तोपों की सलामी, एक और
यूजर ने कहा 'भाई आपको नोबल पुरुस्कार मिलना चाहिए. महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा! दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप,
काटते ही हो जाती है मौत! DISCLAIMER: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS NATION इसकी पुष्टि नहीं करता है.)