
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
PETROL DIESEL RATE TODAY 25 MARCH 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, पेट्रोल और डीजल का दाम लगातार दूसरे दिन घट गया है. आज पेट्रोल के दाम में 21
पैसे और डीजल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती कर दी है. गुरुवार को दिल्ली
और मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. वहीं कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 20 पैसे प्रति लीटर और 18 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. दिल्ली और कोलकाता में डीजल की
कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 22 पैसे प्रति लीटर और 19 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. Advertisment यह भी पढ़ें: आज सोने-चांदी में
उठापटक की आशंका, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 90.78 रुपये,
97.19 रुपये, 90.98 रुपये और 92.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दूसरी ओर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल का दाम घटकर क्रमश: 81.10 रुपये, 88.20 रुपये, 83.98 रुपये और 86.10 रुपये प्रति
लीटर हो गया है. रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (PETROL-DIESEL) के रेट ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय
करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी
करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है. यह भी पढ़ें: लोन मोरेटोरियम पीरियड के दौरान EMI नहीं
देने वालों को बड़ी राहत SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (PETROL DIESEL) के दाम कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के
उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर
कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है. HIGHLIGHTS * ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की * आज पेट्रोल के दाम में 21 पैसे और
डीजल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है