Upsc ifs result: यूपीएससी ने जारी किया ifs परीक्षा का परिणाम, उम्मीदवार ऐसे चेक कर पाएंगे अपना रिजल्ट

feature-image

Play all audios:

Loading...

UPSC IFS RESULT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. काफी समय के इंतजार के बाद अब पास हुए उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट


upsc.gov.in पर जारी कर दी गई है. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी- पहले चरण की लिखित परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि इंटरव्यू 21 अप्रैल से 2 मई 2025 तक


आयोजित किया गया था. आइए जानते हैं इस बार कितने उम्मीदवार पास हुए हैं और आप कैसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट.... Advertisment इस बार यूपी एसएससी आईएफएस में कुल 143 अभ्यर्थियों को सफलता मिली


है, जिसमें सभी कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि चयन प्रक्रिया में दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी अवसर दिया गया है. इसमें सामान्य वर्ग से 40 उम्मीदवार चयनित हुए हैं. आर्थिक


रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से 19, अन्य  पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से 50, अनुसूचित जाति (एससी) से 23 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग से 11 अभ्यर्थियों को चयन सूची में जगह मिली है. ओबीसी वर्ग से


एक दिव्यांग श्रेणी-2 में आता है. इस तरह कुल 3 उम्मीदवार दिव्यांग श्रेणी-2 से हैं और 2 अभ्यर्थी श्रेणी-3 से हैं. आइए आगे जानते हैं उम्मीदवार कैसे चेक करें अपना रिजल्ट. उम्मीदवार ऐसे चेक कर


सकते हैं अपना रिजल्टृ -उम्मीदवार सबसे पहले upsc.gov.in वेबसाइट पर जाएं. -फिर Indian Forest Service Final Result 2024" लिंक पर क्लिक करें. -उसके बाद सामने खुलने वाली PDF में अपना रोल


नंबर ‘Ctrl+F’ दबाकर सर्च करें.