Fake id पर ई-रेल टिकटों के धंधे का खुलासा, आरपीएफ ने एक को पकड़ा

feature-image

Play all audios:

Loading...

कुशीनगर में रेल सुरक्षा बल कप्तानगंज ने छापेमारी कर फर्जी आईडी पर ई टिकट का कारोबार करने वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में मिले 37 ई टिकट के साथ गिरफ्तार किए गए कारोबारी को


जेल भेज... Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , कुशीनगर Thu, 21 Nov 2019 06:59 PM Share Follow Us on __ कुशीनगर में रेल सुरक्षा बल कप्तानगंज ने छापेमारी कर फर्जी आईडी पर ई टिकट का कारोबार करने


वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में मिले 37 ई टिकट के साथ गिरफ्तार किए गए कारोबारी को जेल भेज दिया गया। रेल सुरक्षा पोस्ट कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के


नेतृत्व में रेल पुलिस ने हेतिमपुर स्थित सहज टूर एंड ट्रेवल्स के दुकान पर छापेमारी की। दुकान में रखा आईआरसीटीसी कि फर्जी 54 आईडी पर बनाए गए 37 सामान्य व तत्काल टिकट के 78728 रुपये के अलावा


काउंटर में रखा  53990 रुपये नगद, प्रिन्टर, लैपटाप और दो मोबाइल के साथ दुकान संचालक महेन्द्र पटेल को गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध रेल अधीनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया


गया। गिरफ्तारी के बाद दुकान के संचालक ने बताया कि बरामद आईडी में 18 आईडी का प्रयोग टूर एंड ट्रेवल्स संचालक ने भी किया है। उसने बताया कि 300-500 रुपये अधिक लेकर हम लोग टिकट बनाने व बेचने का


काम करते हैं। अब तक 54 फर्जी आईडी से लगभग 37 सौ सामान्य व तत्काल टिकट बनाने व बेचने का काम कर चुके हैं। दूसरे दुकान संचालक की धर पकड़ के लिए भी छापेमारी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश


कुमार सिंह ने कहा ई टिकट का फर्जी कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अब तक इस धंधे में लिप्त दर्जनों को जेल भेजा जा चुका है । छापेमारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक


सत्येन्द्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश पांडेय, हेड कांस्टेबल रामनरेश यादव आदि शामिल रहे।