घर में ताला जड़ विवाहिता को ससुराल से निकाला, दो हिरासत में

feature-image

Play all audios:

Loading...

घटना : सारठ थानांतर्गत सबैजोर गांव की घटना : सारठ थानांतर्गत सबैजोर गांव की घटना : सारठ थानांतर्गत सबैजोर गांव... Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 23 April 2020 02:42 AM Share Follow Us on __


अंचल के सबैजोर गांव में घर में ताला जड़कर विवाहिता को ससुराल से निकालने की शिकायत सारठ थाना में पीड़िता ने की है। पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दो


आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता आशा खातून, पति फिरदौस अंसारी बगडबरा ग्राम की है। पीड़िता का आरोप है कि उनके ससुर- अमाज हुसैन, पिता- चरकु मियां, सास कसीरन बीवी, जेठानी-


पंचुम बीवी व भैंसुर- दिलावर अंसारी सभी मिलकर शारीरिक व मनासिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे हैं गाली-गलौज व मारपीट व धक्का-मुक्की भी करते रहते हैं। बिना कारण बीच-बीच में अकारण उनके साथ इस


प्रकार का प्रताड़ना व मारपीट करते रहते हैं। जेठानी व सास कसीरन बीवी के कारण अन्य आरोपी उनको प्रताड़ित करते रहते हैं। पति अगर बीच-बचाव करता है तो उनको भी गाली-गलौज करता है। बीती रात को उनके


ससुर हाथ में चाकू लेकर आया और जान से मार देने पर उतारु हो गया। धमकी दी कि घर छोड़कर चले जाए और कहीं जाकर आत्महत्या कर ले, बेटे की दूसरी शादी करा दूंगा। विवाहिता ने कहा कि उनके घर में ताला लगा


दिया गया है। विवाहिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी। उधर विवाहिता की शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारी निर्भय सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया।