
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे देश में लॉकडाउन होने की वजह से पिछले डेढ़ महीने से अपने घर में ही हैं। इस दौरान तेज गेंदबाज ज्यादातर समय सोशल मीडिया
पर ही बिता... Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 28 April 2020 07:43 PM Share Follow Us on __ भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे देश में
लॉकडाउन होने की वजह से पिछले डेढ़ महीने से अपने घर में ही हैं। इस दौरान तेज गेंदबाज ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बिता रहे हैं साथ ही अपने फैन्स को इंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे
हैं। इस कड़ी में जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग से अपनी टीम को
जीत दिलाई थी। यह मैच गुजराज और गोवा के बीच 2017 में खेला गया था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कैप्शन देते हुए लिखा कि भारी डिमांड को देखते हुए (विशेष रूप से युवराज सिंह) मैं
इसे शेयर कर रहा हूं। बता दें कि अभी हाल ही युवराज सिंह और जसप्रीत बुमराह इंस्टाग्राम लाइव सेशन में साथ आए थे। जसप्रीत बुमराह भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी
उपयोगिता क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दिखाई है। इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में की थी। उस मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए
स्टीव स्मिथ और जेम्स फॉकनर को पवेलियन भेजा था। बुमराह ने भारत के लिए 64 वनडे खेले हैं और इसमें 104 विकेट बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। सबसे शानदार बात यह है कि इस दौरान उनकी इकोनमी
रेट मात्र 4.55 की रही है। साथ ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में वो दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। टी20 की बात करें तो इसमें उन्होंने 50 मैच खेलते हुए 59 विकेट अपने नाम किए हैं। टी-20 में उनका स्ट्राइक
रेट साढ़े छह से थोड़े ऊपर का है। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में तेज गेंदबाज ने 14 मैचों में 68 विकेट झटके हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह सातवें नंबर पर हैं। इसके अलावा आईपीएल में
बुमराह मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं।