Commando 3 box office collection day 3: जोश में ‘कमांडो 3’, war को टक्कर दे रही विद्युत की फिल्म, जानें ‘ये साली आशिकी’ और पागलपंती का हाल

feature-image

Play all audios:

Loading...

फैंस विद्युत के एक्शन को काफी पसंद कर रहे हैं। विद्युत ने फिल्म में शानदार एक्शन सीन परफॉर्म किया है। बता दें कि फिल्म के लिए विद्युत ने कड़ी मेहनत की थी और घंटों ट्रेनिंग में पसीना बहाया


था। फिल्म कमांडो 3 देखने के बाद  विद्युत की तुलना टाइगर श्रॉफ से की जा रही है।  बाला ने  अब तक 100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अभी भी बाला की कमाई का चक्का चलता जा रहा है। फिल्म ने चौथे


वीक में 65 लाख रुपए कमाए, शनिवार को 1 करो़ड़ 35 लाख रुपए कमाए। टोटल 111.88 करोड़ ये फिल्म जुटा चुकी है। 7 नवंबर को रिलीज हुई 'बाला' अभी भी सिनेमाघरों में कब्जा जमाए हुए हैं। 


स्क्रीन पर अभी भी इस फिल्म को दर्शक एंजॉय करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में कमांडो 3 के कलेक्शन पर फर्क देखा जा सकता है। बाला की सीट्स अभी भी फुल हैं।  29 नवंबर को रिलीज हुई विद्युत जामवाल की


फिल्म कमांडो 3 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्शन के दीवाने इस फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं। ओपनिंग डे पर कहा जा रहा था कि फिल्म 4 करोड़ के करीब कमाई कर सकती है। हुआ भी यही,


फिल्म कमांडो 3 ने पहले दिन में 4 करोड़ 74 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म कमांडो 3 ने 2 दिन के अंदर 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शनु को अपने


ट्विटर पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। उनके मुताबिक फिल्म दूसरे दिन भी ट्रेंड करती रही। तीसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा हो सकता है।  फिल्म की कहानी शानदार है। शुरू से लेकर अंत तर


आपको फिल्म में जबरदस्त लव स्टोरी के साथ थ्रिलर भी देखने को मिलेगा। फिल्म ये साली आशिकी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म का गजब का थ्रिलर दर्शकों को उनकी सीट पर बंधने के लिए मजबूर कर


देता है और फैंस इस कहानी को पूरा एन्जॉय करते हैं। विद्युत ने अपने दमदार एक्शन की बदौलत एक बार फिर अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। फैंस विद्युत के एक्शन को देखकर उनकी पहली फिल्म फोर्स को याद कर


रहे हैं। मालूम हो कि फोर्स के लिए विद्युत ने कई अवॉर्ड जीते थे। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्म बाला की सक्सेस के बाद अगले साल फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान लेकर आने वाले हैं। हाल ही में


आयुष्मान ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया ता जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म ये साली आशिकी प्यार और धोखे की कहानी  है फिल्म को देखकर  दर्शकों को शाहिद कपूर की फिल्म कबीर


सिंह की याद आती है। फिल्म में कई ऐसे सीन है जो दर्शकों में काफी ज्यादा रोमांच पैदा कर देते हैं। बॉलीवुड में हिट मशीन बन चुके आयुष्मान की झोली में फिल्म बाला के रुप में एक और हिट फिल्म गिरी


है। ये आयुष्मान की लगातार सातवीं हिट है। ये साली आशिकी फिल्म भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। शुरुआत में फिल्म थोड़ा धीमे चली थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अब ये फिल्म तेजी के साथ कलेक्शन कर रही


है।  फैंस विद्युत के एक्शन को काफी पसंद कर रहे हैं। विद्युत ने फिल्म में शानदार एक्शन सीन परफॉर्म किया है। बता दें कि फिल्म के लिए विद्युत ने कड़ी मेहनत की थी और घंटों ट्रेनिंग में पसीना


बहाया था। फिल्म वॉर की बात करें तो, इधर ऋतिक रोशन की फिल्म War को बॉप ऑफ ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंस आई थी। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म सिनेमाघरों की स्क्रीन पर अभी


भी जमी हुई है। दर्शक फिल्म को देखना खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म कमांडो को ये स्थान कभी मिल पाएगा? तुलना इसलिए हो ही है क्योंकि फिल्म एक्शन और फाइट से सराबोर है। 


हिंदू-मुस्लिम बगावत, धर्म परिवर्तन, देशभक्ति से आतंकवाद से निपटने की कहानी है 'कमांडो 3'। यह कमांडो फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है। जबरदस्त एक्शन वाली इस फिल्म वीकेंड के चलते और अच्छी


कमाई कर सकती है। फिल्म ‘ये साली आशिकी’ : ये फिल्म बाकीलवस्टोरीज से कुछ अलग हट कर है। इसमें नफरत कूट कूट कर भरी है प्यार कम ही है। ऐसे में फिल्म का नाम पड़ा ‘ये साली आशिकी’। इस फिल्म में


अमरीश पुरी के पोते ने अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है। विरासद में मिली अदाकारी दिखाते हुए वर्धन ने कमाल का काम स्क्रीन प्रेजेंस पर किया है।फिल्म में वर्धन एक सच्चे आशिक की भूमिका में हैं जो


कि प्यार में पूरी तरह से पागल है। बॉलीवुड एक्टर देव पटेल (Dev Patel) की फिल्म 'होटल मुंबई' (Hotel Mumbai) ने भी दर्शकों पर अच्छा प्रभाव छोड़ा है। 29 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अब


तक 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। निर्देशक एंथोनी मारस की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ज्यादा कमाई करने में सफल नहीं हो पाई। फिल्म ने पहले दिन 1.08 करोड़ की कमाई की है। विलेन के तौर पर


हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहना बनाने वाले अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी फिल्म ‘ये साली आशिकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म में वर्धन पुरी के


साथ शिवालिका ओबेरॉय हैं। शिवालिका भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। ऐसे में दूसरी एक्शन फिल्म यानी विद्युत की कमांडो क्या गुल खिलाती है ये देखना भी काफी दिलचस्प है। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार


विजय की फिल्म बिगल भी कुछ कम नहीं इस फिल्म के भी काफी चर्चे हो रहे हैं। ये साउथ फिल्म भी लगातार कमाई किए जा रही है। तो वहीं बाला का कमाल भी धमाल मचा रहा है। कमांडो सीरीज ने ओपनिंग कुछ इस


तरह से की है...अब बारी कमांडो 3 की.: पहली सीरीज में ओपनिंग डे से 3 करोड़ 69 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। कमांडो 2 ने ओपनिंग डे पर 5 करोड़ 14 लाख रुपए कमाए थे। कमांडो 3 ने 4 करोड़ 74 लाख रुपए


जुटाए।  पिछले दिनों ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। यह सिलसिला अभी भी नहीं थमा है, जबकि विद्युत जामवाल की जबरदस्त एक्शन थ्रिलर वाली फिल्म भी


सिनेमाघरों में मौजूद है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ऋतिक और टाइगर की फिल्म ने अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 , 29 नवंबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है।


एक्शन से भर पूर इस फिल्म को देखने के लिए खासतौर पर एक्शन लवर्स पहुंच रहे हैं। इस फिल्म के साथ फिल्म 'ये साली आशिकी' भी रिलीज हुई है। इस वक्त सिनेमाघरों में फिल्मों का मेला सा लगा


है। लगातार एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मों का आना जाना लगा हुआ है।