
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
12 दिसंबर को एक भव्य वेडिंग के बाद ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का मुंबई में शानदार रिसेप्शन हुआ। ईशा और आनंद का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के जियो गार्डन्स में हुआ जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज़ सितारे,
स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज़, बिजनेसमैन और दिग्गज़ राजनेता पहुंचे। रिसेप्शन के अलावा अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए एक म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का भी आयोजन किया था। गौरतलब है कि अंबानी परिवार ने ईशा
की शादी के लिए 700 करोड़ से अधिक का खर्च किया है। हालांकि इस वेडिंग से कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे सितारे लोगों को खाना सर्व करते हुए नज़र आ रहे थे। अमिताभ
और आमिर के अलावा शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय भी लोगों को खाना परोसते हुए नज़र आए थे। सोशल मीडिया पर इन सुपरस्टार्स की ये तस्वीरें वायरल हो गई थी और फैंस ये जानने को उत्सुक थे कि आखिर क्यों
बॉलीवुड के ये सितारे लोगों को खाना परोस रहे थे। इसी संबंध में अभिषेक बच्चन ने जवाब दिया है। दरअसल एक फैन ने ट्वीटर पर पूछा कि आखिर अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे सितारे अंबानी की शादी में
खाना क्यों सर्व कर रहे थे? इस पर अभिषेक ने ट्वीट करते हुए कहा कि ये एक रिवाज़ है जिसे सज्जन घोट कहा जाता है। इस रिवाज़ में दुल्हन का परिवार दूल्हे के परिवार को खाना खिलाता है। गौरतलब है कि
अभिषेक नेटफ्लिक्स की फिल्म मोगली में बगीरा के लिए वॉइसओवर कर रहे हैं। इसके अलावा करीना कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। इसके अलावा अभिषेक जल्द ही एक वेबसीरीज़ में
नज़र आने वाले हैं। इस वेबसीरीज का नाम ब्रिद होगा। अभिषेक ने हाल ही में इस वेबसीरीज़ का पोस्टर अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया था। हाल ही में अभिषेक, अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में भी
नज़र आए थे। इस फिल्म में विकी कौशल और तापसी पन्नू ने लीड रोल निभाया था।