Fog effect: सीजन के पहले कोहरे से मचा कोहराम, यमुना एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरीफेरल पर भिड़ी 40 गाड़ियां - fog effect: 20 vehicles clashed on yamuna expressway and eastern peripheral in the first fog of the season

feature-image

Play all audios:

Loading...

Fog in Delhi NCR दोनों ही हादसे में अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है। कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जबकि कुछ मामूली रूप से घायल हुए हैं। By JP YadavEdited By:


Updated: Mon, 07 Dec 2020 10:49 AM (IST) नोएडा [प्रवीण विक्रम सिंह]। सीजन के पहले कोहरे ने सोमवार सुबह कोहराम मचा दिया। यमुना एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरीफेरल पर एक के बाद एक कुल 40 गाड़ियां


आपस में टकरा गईं। मिली जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 6 गाड़ियां पीछे से एक दूसरे में जा घुसी। वहीं, ईस्टर्न पेरीफेरल पर करीब 14 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। हादसे


में अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है। कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि कुछ मामूली रूप से घायल हुए हैं। दोनों सड़क हादसे दनकौर कोतवाली क्षेत्र में हुए हैं।


कोहरे के दौरान ग्रेटर नोएडा से आगरा तक बना यमुना एक्सप्रेस-वे मौत का एक्सप्रेस-वे बन जाता है। सर्दियों में तो ये रास्ता और भी जानलेवा हो जाता है। जानकारों का कहना है कि सर्दी के मौसम यानी


दिसंबर के अंत और जनवरी में कोहरा होने की वजह से हादसों की संख्या में और भी इजाफा हो जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगल और खाली स्थान वाला इलाका होने के चलते इलाके में कोहरा अधिक होता है।


इसलिए इन दिनों यहां से गुजरने वाले लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। कोहरे के दौरान रहें सावधान *  अगर आपको पता है कि आगे चलकर टर्न लेना है तो आप पहले से ही टर्न लेने का सिग्‍नल दे


दें। *   कोहरे के समय ठंड बहुत होती है ऐसे में कार की खिड़कियां बंद रखें। साथ ही खिड़की को थोड़ा सा खुला छोड़ दें, ताकि बाहर की आवाज अंदर आ सके। *  तेज स्पीड से आने वाले वाहनों को नोटिस करने


के लिए अपनी गाड़ी में लगे रियर मिरर को बार-बार देखते रहें। *  कोहरे के दौरान स्‍पीड लिमिट का ध्‍यान रखते हुए ओवरटेकिंग को अवॉइड करें। *  कोहरे में अपनी कार में फॉग लाइट जरूर लगवाएंऔर उसका


इस्तेमाल भी करें। *  कोहरे के दौरान अगर कार रोकनी पड़े तो सारी लाइटें जला दें। *  कोशिश करें कि सड़कों पर बनी सफेद लाइनों पर ही चलें। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका


अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो