
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 30 अगस्त से जमैका में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली
चाहेंगे कि दूसरा टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप करें। इसके लिए भारतीय टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी। खासतौर से पहले टेस्ट में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर विराट कोहली को अपना जादू दिखाना होगा। विराट
कोहली अगर ये मैच जीत लेते हैं तो वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन जाएंगे। बन सकते हैं भारत के नंबर 1 कप्तान भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के
नाम रहा। एंटीगुआ में खेले गए इस मैच में भारत ने मेजबान विंडीज को 318 रनों से करारी शिकस्त दी। विराट कोहली की टेस्ट में यह 27वीं जीत है और अब वह एमएस धोनी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा
टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी ने 2008-2014 तक टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। इस दौरान धोनी ने कुल 60 मैचों में
कप्तानी की जिसमें 27 में उन्हें जीत मिली वहीं 18 मैच वो हार गए। यही नहीं 15 मैच ड्रा भी रहे। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी अब धोनी के बराबर आ गए हैं। कोहली अगर जमैका टेस्ट जीत
जाते हैं तो वह धोनी को पछाड़ सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। स्टीव स्मिथ को पछाड़ने का मौका जमैका टेस्ट में विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का
रिकाॅर्ड तोड़ने का भी मौका है। विराट कोहली के नाम टेस्ट में कुल 25 शतक हैं और स्मिथ भी टेस्ट में इतने ही शतक लगा चुके हैं। अब अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली दोनो पारियों
में किसी एक में सेंचुरी लगा देते हैं तो वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में स्टीव स्मिथ को पछाड़ देंगे। बता दें विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2018 में निकला था।
पोंटिग की कर सकते हैं बराबरी जमैका टेस्ट में विराट कोहली की एक बड़ी पारी उन्हें महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से ऊपर पहुंचा सकती है। दरअसल बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने
वालों की लिस्ट में विराट कोहली फिलहाल 18 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कोहली से आगे रिकी पोंटिंग हैं जिनके 19 शतक हैं। विराट अगर विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक शतक लगा देंगे तो
पोंटिंग के बराबर पहुंच जाएंगे वहीं अगर कोहली ने दोनों पारियों में सेंचुरी लगा दी तो वह पोंटिंग का रिकाॅर्ड भी तोड़ देंगे। बता दें इस समय टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 25 शतक ग्रीम
स्मिथ के नाम हैं।