राजस्थान: मुकेश भाकर के निलंबन के बाद सावरकर फिल्म देखने पर घिरी bjp सरकार

feature-image

Play all audios:

Loading...

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंत्री परिषद के सदस्यों और विधायकों के साथ वीर सावरकर फिल्म देखी . इस पर सीएम भजनलाल ने कहा महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का जीवन राष्ट्र को पूरी तरह समर्पित


था. उन्होने देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया.कई यातनाएं झेली दो बार आजीवन कारावास की सजा काटी और कालापानी की सजा को भी भुगता. उनका संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणा पुंज है. आज उनके जीवन पर


आधारित फिल्म देखने के मुझे अवसर मिला. हालांकि कांग्रेस को भी इस फिल्म को देखने का न्योता दिया था . देखें वीडियो