'संत कौन थे हजरत मोहम्मद', जब पप्पू यादव ने बिना नाम लिए सनातनी संतों पर किया हमला!

feature-image

Play all audios:

Loading...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नजर आ रहे हैं. यह वीडियो किसी पॉडकास्ट का हिस्सा बताया जा रहा है, लेकिन इसमें से एक बेहद


छोटा हिस्सा, महज कुछ सेकेंड की क्लिप वायरल हो रही है जिसने विवाद को जन्म दे दिया है. Advertisment हिंदू संतों पर ऐसी टिप्पणी इस वीडियो क्लिप में पप्पू यादव को हिंदू संतों के बारे में


आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है. वह न सिर्फ संतों पर सवाल उठाते हैं, बल्कि होस्ट के द्वारा लिए नामों पर सीधी टिप्पणी भी करते हैं. इतना ही नहीं, वह यह भी कहते हैं कि “इन


11 सालों में कई ऐसे संत पैदा हुए हैं…” और इसके बाद वह हजरत मोहम्मद को असली संत बताते हैं.  कई लोगों ने जत्ताई आपत्ति पप्पू यादव के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया


सामने आ रही है. कई यूजर्स ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है और उन पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि क्लिप अधूरी है और इसे पूरे संदर्भ में देखना


जरूरी है. > "हिंदू संत कुकुरमुत्ते की > तरह हो गए हैं" >  > "हिंदू संत नहीं होते असली > संत हजरत और मोहम्मद हैं" : > पप्पू यादव >  > हिंदू धर्म का


 मजाक बनाना > और उसे गाली देना आजकल > विपक्ष के नेताओं का > पसंदीदा काम बन गया है। > pic.twitter.com/Xo7XICMREg > — Politics Pe Charcha (@politicscharcha) May 21, 2025 बेबाक


और बड़बोले के लिए जाने जाते हैं  गौरतलब है कि पप्पू यादव अपने बेबाक और बड़बोले अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी वह कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. इस ताजा वायरल


वीडियो ने एक बार फिर उन्हें चर्चा के केंद्र में ला दिया है, और अब देखना होगा कि इस पर उनकी ओर से क्या सफाई आती है या फिर कोई कानूनी कार्रवाई होती है. ये भी पढ़ें- शादी का प्रस्ताव ठुकराने


पर तिलमिलाया आशिक, मार दी प्रेमिका के पिता को गोली, कट्टे के साथ किया सरेंडर