
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
CORONAVIRUS CASES IN INDIA : दुनियाभर में कोहराम मचा चुका कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. भारत समेत एशिया के कई देशों में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है. वहीं, सरकार और
विशेषज्ञों में डर का माहौल है. हेल्थ एजेंसियों और एक्सपर्ट्स के साथ बैठकों को दौर जारी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और डरने
की कोई जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में 12 मई से अब तक कोरोना वायरस के केवल 164 मामले सामने आए हैं. Advertisment यह खबर भी पढ़ें- ALERT! कोरोना वायरस की हुई वापसी, इन
देशों में अचानक बढ़े मामले, लोगों में LOCKDOWN का डर कोरोना के नए वैरिएंट से जर का माहौल भारत के जिन राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस मिले हैं, उनमें केरल और महाराष्ट्र, तमिलनाडु,
कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली आदि शामिल हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार केरल में इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा पेशेंट हैं. यहां कोरोना के 69 सक्रिय मामले दर्ज किए हैं. जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के 44
मामले देखे गए हैं. वहीं, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 8, गुजरात में 6 और दिल्ली में लगभग 3 केस सामने आए हैं. इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में भी कोरोना का एक-एक मामला दर्ज किया
गया है. एशिया में कोरोना के फिर से संक्रमण फैलने के पीछे नया वैरिएंट बताया जा रहा है. यह खबर भी पढ़ें- खुल गया राज! ज्योति मल्होत्रा को ISI कैसे भेजता था पैसे ? सामने आया PAK जासूस का सच
कोरोना का नया वैरिएंट जानकारी के अनुसार कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 वैरिएंट (JN.1 Variant) ने लोगों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है. कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन BA.2.86 का ही म्यूटेशन
बताया जा रहा है. सिंगापुर और हांग-कांग जैसे देशों में कोरोना के मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. वहीं, मुंबई के केईएम हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई है.