
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
SUNIEL-SHETTY ON PARESH RAWAL: बॉलीवुड में चाहे कितनी भी अच्छी कॉमेडी फिल्में क्यों ना आ जाए लेकिन बाबू भैया, श्याम और राजू की तिगड़ी को आज तक कोई भी बीट नहीं कर सका है. यहां बात हो रही है
हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' की. जी हां, इस फिल्म के दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म में राजू, शाम और बाबू भैया की तिकड़ी को लोगों ने काफी
पसंद भी किया. दर्शकों का यही प्यार देखते हुए मेकर्स फिल्म का तीसरा पार्ट बना रहे हैं. लेकिन लगता है कि फिल्म का तीसरा पार्ट बन नहीं पाएगा, जिसकी वजह परेश रावल हैं. Advertisment सुनील शेट्टी
ने किया रिएक्ट दरअसल, परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से खुद को किनारा कर लिया है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर कर के किया कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ से खुद को दूर कर
लिया है. ऐसे में जहां एक तरफ परेश रावल के इस फैसले से उनके फैंस दुखी हो गए, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार को परेश रावल की ये हरकत इतनी खराब लगी कि उन्होंने उनके ऊपर नॉन-प्रोफेशनल होने का
आरोप लगाते हुए 25 करोड़ रुपये का हर्जाना ठोक दिया है. इसी बीच अब परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद एक्टर सुनील शेट्टी ने भी इस पर रिएक्ट किया है. परेश रावल के फैसले से टूटा सुनील शेट्टी का
दिल ANI से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने परेश रावल के फिल्म छोड़ने को लेकर बात करते हुए काह कि 'मेरे लिए ये बिल्कुल शॉकिंग है. मैं पूरी तरह से टूटा हुआ हूं. क्योंकि एक फिल्म जिसे लेकर
मैं एक्साइटेड था वो थी हेरा फेरी.' सुनील ने आगे जो कहा वो फैंस के लिए काफी शाॅकिंग हो सकती है. दरअसल, सुनील ने कहा कि 'हेरा फेरी 3' बिना बाबू भैया के नहीं बन सकती है. सुनील ने
कहा, 'बिल्कुल नहीं बन सकती. बिना परेश रावल के ये फिल्म बिल्कुल नहीं बन सकती है. मेरे और अक्षय के बिना फिर भी 1 परसेंट चांसेस हैं लेकिन बिना परेश जी के 100 परसेंट ये फिल्म नहीं बन
सकती.' अब सुनील के इस बयान के बाद से लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब 'हेरा फेरी 3' फिल्म ठंडे बस्ते में चली जाएंगी. फिलहाल ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि फिल्म
बन पाएगी या नहीं. ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर का हाथ थामे कान्स के रेड कार्पेट पर चले ईशान खट्टर, लोगों को याद आए 'धड़क' के पार्थवी और मधू