ऐश्वर्या के साथ भरी महफिल में अभिषेक ने की ऐसी हरकत, वीडियो देख भड़के यूजर्स बोले- 'किस बात का घमंड है'

feature-image

Play all audios:

Loading...

AISHWARYA- ABHISHEK VIRAL VIDEO: ऐश्वर्या राय बच्चन  (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर देखे जाते हैं.दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद


करते हैं. लेकिन, पिछले दिनों ऐश्वर्या-अभिषेक के फैंस तब निराश हो गए जब हर तरफ इनकी तलाक की अफवाहें उड़ने लगी. बीते दिनों ऐसी चर्चाएं थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं


हुआ. कपल ने काफी पहले ही अपनी तलाक की अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया था और अब आए दिन साथ देखे जाते हैं. इसी बीच अब हाल ही में कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


Advertisment अभिषेक ने की ऐश्वर्या के साथ ऐसी हरकत इस वायरल वीडियो में कपल एक इवेंट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों जब साथ में खड़े होते


हैं तब दोनों की जोड़ी कमाल लगती है. लेकिन पोज देने के चक्कर में अभिषेक से एक भूल हो जाती है. जिसकी वजह से वह यूजर्स से निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, तस्वीर खिंचवाते समय अभिषेक बच्चन ना तो


ऐश्वर्या का हाथ पकड़ते हैं और ना ही उनके क्लोज खड़े होते हैं. ऐसे में ऐश्वर्या राय खुद ही अभिषेक का हाथ पकड़कर पोज देने लगती हैं. अब कपल का ये वीडियो देखने के बाद लोगों इसपर तरह-तरह के


रिएक्शन दे रहे हैं.  >  यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट एक यूजर ने कपल के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'अभिषेक को किस बात का इतना एटीट्यूड है. बिग बी का बेटा होने पर या मिस वर्ल्ड का


पति होने पर? दोनों ही चीजों में उनका कोई योगदान नहीं है. एक यूजर ने लिखा है- 'ऐश से प्यार करता हूं, लेकिन वह उसके करीब होने में सहज महसूस नहीं करती, मुझे यहां प्यार नहीं दिखता जो कि


बेहद अजीब हैं.' एक ने लिखा- ' इतनी सुंदर पत्नी है इसका भी हाथ नहीं पकड़ा', वहीं दूसरे ने लिखा- 'दोनों साथ हैं पर लगता है कि साथ नहीं हैं दोनों के बीच कोई भी केमिस्ट्री


नहीं है.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है कि दोनों घर से ही लड़ाई करके आए हैं इसीलिए दोनों साथ में पोज नहीं दे रहे .' इसी तरह से तमाम यूजर्स  ऐश्वर्या-अभिषेक के इस वीडियो पर कमेंट


करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि कपल का ये वीडियो पुराना है, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  ये भी पढ़ें-जून के महीने में बॉक्स ऑफिस पर होने वाला है तांडव, धमाल


मचाने आ रहीं ये 6 बड़ी फिल्में