
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
बीजिंग, 3 फरवरी (आईएएनएस)। 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों की मशाल रिले समारोह चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत के हार्बिन शहर में सोमवार को शुरू हुआ। मशाल रिले की अवधि 1 दिन है और इसकी कुल दूरी लगभग
11 किलोमीटर है। पहली मशालधारक चीन की पूर्व कलात्मक स्केटिंग एथलीट शेनशुए हैं। 7 फरवरी की शाम एशियाई शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह स्थल पर मुख्य मशाल टावर प्रज्जवलित होगा, जो इस
प्रतियोगिता के समापन तक रहेगा। मशाल रिले गतिविधियों में 120 मशालधारक भाग लेंगे, जिनमें से सबसे छोटे की उम्र 16 वर्ष है और सबसे बड़े मशालधारक की उम्र 83 वर्ष है। मशाल रिले समारोह शुरू होते ही
इस बार के एशियाई शीतकालीन खेलों की आधिकारिक शुरुआत भी हुई। सोमवार सुबह 9 बजे एशियाई शीतकालीन खेलों का पहला प्रतियोगिता कार्यक्रम आइस हॉकी शुरू हुआ और 4 फरवरी की सुबह चीनी टीम मिश्रित डबल्स
में आइस केर्लिंग का मुकाबला करेगी। एशियाई शीतकालीन खेलों का आधिकारिक उद्घाटन 7 फरवरी को होगा और समापन 14 फरवरी को होगा, जो कि आठ दिनों तक चलेगा। पहला स्वर्ण पदक 8 फरवरी की सुबह प्रदान किया
जाएगा। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) --आईएएनएस एबीएम/ Advertisment डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं
की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.