फड़ ठेला समिति ने तहबाजारी को लेकर बैठक करने की रखी मांग

feature-image

Play all audios:

Loading...

टनकपुर में बुधवार को नगर पालिका की ओर से तहबाजारी के बढ़ाए गए दामों के विरोध में ठेला फड़ समिति ने नगर पालिका से चर्चा की मांग उठाई है। पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ठेला-फड़ समिति से


वार्ता किए... Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 12 Feb 2020 03:45 PM Share Follow Us on __ टनकपुर में बुधवार को नगर पालिका की ओर से तहबाजारी के बढ़ाए गए दामों के विरोध में ठेला फड़ समिति ने


नगर पालिका से चर्चा की मांग उठाई है। पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ठेला-फड़ समिति से वार्ता किए बगैर ही तहबाजारी के दाम नहीं बढ़ाए जा सकते हैं। भारी विरोध को देखते हुए नगर पालिका ने


गुरुवार को ठेला-फड़ समिति के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है।ठेला-फड़ समिति नगर पालिका की ओर से लगातार बढ़ाए जा रहे तहबाजारी के शुल्क का विरोध कर रही है। फड़-ठेला समिति का कहना है कि


तहबाजारी शुल्क बिना समिति की अनुमति के ही बढ़ा दिया गया है। जबकि फड़-ठेला बाजार में लगाने पर उसे अतिक्रमण समझा जा रहा है। इससे गरीब छोटे व्यापारियों को आजीविका चलाने में तमाम परेशानियां


होंगी। विरोध जताते हुए कहा है कि जब तक पालिका बैठक कर तहबाजारी के शुल्क की चर्चा नहीं करता है तब तक विरोध जताया जाएगा। इसके बाद भारी विरोध देखते हुए पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने आज


नगर पालिका में फड़-ठेला समिति के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। विरोध जताने वालों में अध्यक्ष समशूल हसन, याकूब अंसार, शिव कुमार, अनिल कुमार, सरफराज अंसारी, भोले शंकर, सुरेश राम आदि लोग


शामिल रहे।