पुलिस ने चार को भेजा जेल

feature-image

Play all audios:

Loading...

बेवर। थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर में खेत के बटवारे को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने रामलड़ैते व


रामअवतार... हिन्दुस्तान टीम मैनपुरीFri, 25 Aug 2017 07:59 PM Share Follow Us on __ बेवर। थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। थाना क्षेत्र


के ग्राम नसीरपुर में खेत के बटवारे को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने रामलड़ैते व रामअवतार पुत्रगण जोखीलाल निवासी नसीरपुर को वहीं दूसरे मामले में कस्बे में एक प्लॉट को लेकर चल रहे विवाद में


पुलिस ने रविमोहन गुप्ता पुत्र श्याम सुन्दर गुप्ता निवासी सदर चौराहा व संजीव कुमार गुप्ता पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी इटावा रोड को शांतिभंग में जेल भेज दिया। अपहरण का मामला निकला झूठाबेवर।


अपहरण का मामला झूठा निकला। पुत्र के उत्पीड़न से तंग आकर महिला अपनी पुत्रियों के साथ स्वयं चली गयी थी। शुक्रवार को थाने पहुंच महिला ने थाने पहुंचकर यह जानकारी दी। बताते चलें कि थाना क्षेत्र


के ग्राम वहादीननपुर निवासी रवी प्रताप सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह ने दो युवकों पप्पू पुत्र विजय सिंह निवासी बहादीनपुर व गौरव पुत्र रामविलास निवासी महमुदिया के खिलाफ अपनी मां व दो बहनों को


अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मामले में पुलिस तभी से महिलाओं का पता लगाने की कोशिश कर रही थी। शुक्रवार सुबह स्वयं थाने पर पहुंची मां ने बताया कि उनका पुत्र रवी प्रताप का प्रेम


विवाह हुआ है। शादी के चार माह बाद ही पुत्र महिला व उसकी दो पुत्रियों के साथ मारपीट करने लगा जिससे तंग आकर वे स्वयं सूरत चली गयीं थी। लगभग एक माह बाद उन्हें थाने में दर्ज मुकदमे की जानकारी


हुई तो आकर पुलिस को सच्चाई से अवगत कराया है। पुलिस ने महिला के बयान लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है।