- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
KANPUR NEWS - बिल्हौर के निबौरी गांव में नशे में धुत दबंग ने गोली मारकर दिव्यांग की हत्या कर दी। जबकि भाई ने भागकर जान बचाई। ग्रामीणों ने हत्यारोपित को घेरकर पकड़ लिया, जिसकी पिटाई कर पुलिस
को... Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 4 May 2020 11:37 PM Share Follow Us on __ बिल्हौर के निबौरी गांव में नशे में धुत दबंग ने गोली मारकर दिव्यांग की हत्या कर दी। जबकि भाई ने भागकर जान
बचाई। ग्रामीणों ने हत्यारोपित को घेरकर पकड़ लिया, जिसकी पिटाई कर पुलिस को सौंपा। निबौरी गांव के सुशील कुमार उर्फ सुनील (32) एक पैर से दिव्यांग थे। भाई विजय ने बताया कि सोमवार देर शाम पड़ोसी
गांव से तरबूज लेकर सुनील के साथ ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। रात करीब 8:15 बजे गांव से पहले पंचायत भवन के पास पहुंचे ही थे कि वहां मौजूद गांव का दबंग किशनपाल उर्फ श्याम सिंह गाली-गलौज करने
लगा। दोनों भाइयों ने इसका विरोध किया तो उसे पथराव कर दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए घर की ओर भागा और तमंचा लाकर सीधे विजय पर फायर झोंका, लेकिन वह बाल-बाल बच गए और ट्रैक्टर से
कूदकर भाग निकले। दिव्यांग होने के चलते सुशील भाग नहीं सका तो दबंग ने उसके के सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी, जिससे मौके पर मौत हो गई। फायर की आवाज सुनकर दौड़े गांव के लोगों ने हत्यारोपित
किशनपाल को दबोच लिया और घायल को हैलट लेकर भागे। हैलट में डॉक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि गांव वालों ने हत्यारोपित को मौके से दबोचकर बिल्हौर
पुलिस के हवाले कर दिया है। हत्यारोपित इतना नशे में था कि उसे होश नहीं है। इसके चलते उसे भी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मृतक के भाई अखिलेश की तहरीर पर आरोपित पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई
है।