
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
दिल्ली में उन प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है जो फीस बढ़ोतरी के मामले में दोषी पाए जाते हैं। अब दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने इस बारे में कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।
Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, राहुल मानवSat, 5 April 2025 11:14 PM Share Follow Us on __ दिल्ली में निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विभिन्न स्थानों से अभिभावकों ने कई
शिकायतें शिक्षा निदेशालय में की हैं। पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली जैसे स्थानों से कई अभिभावकों ने शिकायत की है। साथ ही, कुछ अभिभावक संघ ने शनिवार को
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी इस मामले में मुलाकात कर निजी स्कूलों के खिलाफ फीस बढ़ोतरी को लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। दिल्ली सरकार ने दिए निर्देश अब दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग
ने लोगों की शिकायतों को देखते शनिवार को देर रात को इस मामले में फैसला लेते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके मद्देनजर सभी जिला अधिकारियों को शिकायत को लेकर उच्च स्तरीय जांच कर स्कूलों
के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रत्येक शिकयत की वह निगरानी करेंगे और उसके बारे में पूरी
जांच पड़ताल करेंगे। दोषी स्कूलों की रद्द हो सकती है मान्यता इस संबंध में दोषी पाए जाने वाले सभी स्कूलों की मान्यता रद्द करने का भी फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों के अकाउंट का ऑडिट भी
किया जाएगा, जिससे यह देखा जाएगा कि किस प्राइवेट स्कूल ने हर साल किस आधार पर बिना निदेशालय की अनुमति के अपने निजी स्कूल की फीस में बढ़ोतरी की है। जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह रिपोर्ट
भी इसमें प्रस्तुत करेंगे। रोहिणी में विरोध प्रदर्शन इस बीच शनिवार को रोहिणी सेक्टर-4 स्थित एक निजी स्कूल के बाहर कई अभिभावकों ने स्कूल की फीस बढ़ाने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस
दौरान अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ नारेबाजी की। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के फीस बढ़ाने की सूचना जारी कर दी। इस संबंध में निदेशालय से किसी प्रकार की
कोई अनुमति नहीं ली गई। निजी स्कूल की यह व्यवस्था व फैसला बिल्कुल भी उचित नहीं है। शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर तक काफी संख्या में अभिभावक स्कूल के प्रवेश द्वार के बहार जुटे रहे। इस दौरान
स्कूल के आसपास के क्षेत्र में सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा। मुख्यमंत्री से मिले अभिभावक संघ दिल्ली के मॉडल टाउन के एक निजी स्कूल की फीस बढ़ाने को लेकर शनिवार को स्कूल के अभिभावक संघ ने
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री से अभिभावक संघ को स्कूल के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला। अभिभावक संघ के प्रतिनिधि नितिन गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में निजी
स्कूल लगातार फीस बढ़ा रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए और कोई नीति लाने की मुख्यमंत्री से मांग की। मनमानी करने के आरोप नितिन गुप्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस पर जल्द ही राज्य सरकार
फैसला करेगी। मॉडल टाउन के निजी स्कूल ने बिना शिक्षा निदेशालय की अनुमति के दो शैक्षणिक सत्र में 45 फीसदी से अधिक स्कूल फीस बढ़ा दी है। बीते वर्ष बढ़ाई गई फीस के संबंध में निदेशालय की जांच
समिति की रिपोर्ट में भी यह तथ्य सामने आया था कि स्कूल ने बिना निदेशालय की अनुमति के फीस बढ़ाई। इस संबंध में स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।