
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी के जवानों की वर्दी में जल्द कैमरे लगेंगे। इससे ट्रेनों में सवार संदिग्धों पर नजर रखी जा सकेगी। वहीं, ट्रेनों में जवानों द्वारा अवैध वसूली और यात्रियों को परेशान करने
की... हिन्दुस्तान टीम चक्रधरपुरWed, 7 Feb 2018 06:28 PM Share Follow Us on __ ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी के जवानों की वर्दी में जल्द कैमरे लगेंगे। इससे ट्रेनों में सवार संदिग्धों पर नजर रखी
जा सकेगी। वहीं, ट्रेनों में जवानों द्वारा अवैध वसूली और यात्रियों को परेशान करने की शिकायतें दूर होंगी। जवानों से बदसलूकी पर भी विराम लगेगा। जवानों के साथ संदिग्धों पर रखी जा सकेगी नजर :
दपूरे सहित चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में एस्कॉर्टिंग पार्टी के जवानों की वर्दी में जल्द कैमरे लगेंगे। इससे जवानों सहित ट्रेनों में सवार संदिग्धों पर नजर रखी जा सकेगी।
यात्रियों से बदसलूकी पर भी रोक लगेगी। पहले चरण में होगी रिकॉर्डिंग : पहले चरण में जवानों की वर्दी में लगे कैमरों में रिकार्डिंग होगी। जवानों की ड्यूटी खत्म होने पर उसकी रिकॉर्डिंग देखी
जायेगी। इससे ट्रेनों में ड्यूटी के दौरान जवानों की मुस्तैदी व यात्रियों के साथ व्यवहार आदि का पता चल सकेगा। साथ ही कैमरों में रिकार्ड संदिग्धों के बारे में भी जानकारी मिलेगी। दूसरे चरण में
होगा ऑनलाइन : दूसरे चरण में कैमरे को ऑनलाइन कर दिया जायेगा। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन सहित मुख्यालय के कंट्रोल रूम से जोड़ा जायेगा, ताकि उसकी ऑनलाइन निगरानी की जा सके। एस्कॉर्टिंग टीम की मिल
रही थीं शिकायतें : रेलवे को अभी आम तौर पर एस्कॉर्टिंग टीम द्वारा अवैध वसूली और लोगों को बेवजह परेशान करने की शिकायतें मिल रही थीं। वहीं, कई बार आरपीएफ के जवान भी यात्रियों की बद्सलूकी का
शिकार हो रहे थे। इन घटनाओं पर विराम और घटना होने की स्थिति में सच्चाई सामने लाने के लिए आरपीएफ जवानों की वर्दी में कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है।