
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
RASHID KHAN RECORD: अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज राशिद खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे अभी महज 20 साल 350 दिन के हैं, लेकिन इतनी छोटी से उम्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वे
वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैच में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अब उन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट टीम की कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने जिम्बाब्वे के टेटेंडा
टायबू को पीछे छोड़ा। राशिद ने टायबू का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। टायबू ने 6 मई 2004 में भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का रिकॉर्ड तोड़ा था। टायबू ने 20 साल 358 दिन की
उम्र में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। पटौदी ने 23 मार्च 1962 को 21 साल 77 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम की कमान संभाली थी।
राशिद ने 44वें वनडे में ही 100 विकेट पूरे कर लिए थे। उनसे पहले सबसे कम वनडे में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टॉर्क के नाम था। स्टॉर्क ने 52 मैच में अपने 100 विकेट पूरे कर
लिए थे। राशिद के नाम पर सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने 4 मार्च 2018 को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 मैच में पहली बार कप्तानी की थी। तब उनकी
उम्र 19 साल 165 दिन थी। राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी को लेकर कहा, ‘मैं काफी रोमांचित हूं। यह नई भूमिका है। मैं सकारात्मक रहकर खेल का पूरा मजा लेने की कोशिश करूंगा।’ बता दें
कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 से पहले और बाद में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में काफी उतार-चढ़ाव हुए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल वर्ल्ड कप से पहले अप्रैल में रहमत शाह को
राष्ट्रीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि, विश्व कप के बाद राशिद को कमान सौंपी गई।