
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
‘दिल तोड़ के’ गाने से चर्चा में आए आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) का पहले एक्टिंग से दूर-दूर तक नाता नहीं था। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह एक्टर बनेंगे, लेकिन इस गाने
में उनकी एक्टिंग के लोग कायल हो गए हैं। इस गाने को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात अभिषेक सिंह को अब उनकी वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime
Season 2) का बेसब्री से इंतजार है। बता दें दिल्ली क्राइम में उनके चुने जाने का किस्सा भी कम मजेदार नहीं है। हुआ यूं कि दिल्ली से जुड़े एक मामले के सिलसिले में अभिषेक सिंह मुंबई गए हुए थे।
अभिषेक सिंह की बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और उनके परिवार से पुरानी जान पहचान थी। मुकेश छाबड़ा ने उन्हें लंच पर बुलाया। जब अभिषेक सिंह मुकेश छाबड़ा के घर पहुंचे तो वहां
पहले से ही Netflix की टीम मौजूद थी जहां दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन को लेकर बातचीत हो रही थी। दिल्ली क्राइम का हिस्सा कैसे बने? इसका जिक्र करते एक इंटरव्यू में अभिषेक सिंह ने बताया था कि
नेटफ्लिक्स की टीम ने उनसे दिल्ली क्राइम देखे जाने की बात पूछी और कहा कि आपने एक्टिंग में क्या क्या किया है? दरअसल नेटफ्लिक्स की टीम ने उन्हें एक्टर समझ लिया था। उनके सवालों पर अभिषेक सिंह और
मुकेश छाबड़ा दोनों हंस पड़े थे। फिर मुकेश छाबड़ा ने उन्हे बताया कि ये एक्टर नहीं बल्कि दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर हैं। [embedded content] चार लाइन के डायलॉग पर फाइनल हो गया था रोल: अभिषेक
सिंह की मानें तो नेटफ्लिक्स की टीम को ये जानकर हैरानी हुई कि वे एक्टर नहीं हैं। और उन्हें ये भी लगा कि एक एक्टर को क्राइम के बारे में इतनी जानकारी कहां से हैं। फिर क्या अभिषेक सिंह को सीरीज
में ऑफिसर का रोल करने के लिए कहा गया। अभिषेक सिंह ने एक्टिंग ना आने की बात कही लेकिन किसी तरह उन्हें मना लिया गया। उनको चार लाइन का डायलॉग दिया गया और कैमरे के सामने बोलने के लिए कहा गया।
कैमरे के सामने अभिषेक सिंह के आत्मविश्वास को देख सब हैरान रह गए। और इस तरह दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन में आईएएस का रोल मिल गया। गौरतलब है कि अभिषेक वेब सीरीज ‘डेल्ही क्राइम’ (Delhi Crime)
के सीजन 2 में भी ऑफिसर की भूमिका में ही दिखेंगे। कोरोन प्रकोप के बीच लॉकडाउन के कारण सीरीज की थोड़ी बहुत शूटिंग रुकी पड़ी है। अभिषेक सिंंह ने जनसत्ता.कॉम को बताया कि ‘डेल्ही क्राइम’ पर्दे
पर आने के लिए लगभग तैयार है। बस एक हफ्ते की शूटिंग बाकी रह गई थी कि लॉकडाउन हो गया।