ब्वॉयफ्रेंड से जुड़े सवाल पर करीना ने किया आलिया का बचाव -

feature-image

Play all audios:

Loading...

नई दिल्ली। फिल्म 'उड़ता पंजाब' के बाद से लगता है करीना कपूर और आलिया भट्ट की दोस्ती काफी गहरी हो गई है। तभी तो मीडिया ने जब आलिया से सिद्धार्थ मल्होत्रा से उनके ब्रेकअप की खबरों पर


सवाल किया तो पीछे बैठीं करीने ने आलिया का बचाव करते जवाब दिया। विराट से प्यार का इजहार करने वाली मॉडल ने मौलवी पर लगाया गंभीर आरोप 'उड़ता पंजाब' की सक्सेज पार्टी में आलिया से उनके


और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप स्टेटस के बारें सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,'मैं सिंगल हूं और मैं ये बात आपसे लंबे समय से कह रही हूं। वहीं सिद्धार्थ से जब उनके ब्रेकअप के बारे में पूछा गया


तो उन्होंने जवाब दिया,'ये आप ही लोग हैं जो मुझसे बताते हैं कि कब मेरा पैचअप हुआ है और अब ब्रेकअप। इन सब पर आप लोग ही चर्चा करते रहते हैं।' नेशनल अवॉर्ड विजेता रहीं इस अभिनेत्री ने


दोबारा से की स्कूल में वापसी मीडिया के सवालों से आलिया को घिरता देख पीछे बैठी करीना उनके बचाव में बोल पड़ीं,'अभी वो जवान हैं। उन्हें अभी सिंगल रहने दो।' मीडिया को उनके सवालों के


जवाब तो नहीं मिल पाया, लेकिन आलिया के बचाव में उतरीं करीना को देखकर ये तो साफ हो गया की ये दोनों बॉलीवुड की अच्छी सहेली जरुर हो गई हैं।