
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
BY: PRABHA PUNJ MISHRA | Updated Date: Fri, 29 Apr 2016 17:38:29 (IST) उज्जैन में लगेगी प्रदर्शनी देशभर में भारत माता की जय पर छिड़ी जुबानी जंग के बीच उज्जैन में एक ही पंडाल के नीचे लगी 20
प्रदर्शनी बताएंगी कि आप ऐसा क्यों करें। विश्व हिंदू परिषद स्र्द्रसागर तालाब में हिंदू धर्म, गोमाता, भारत के इतिहास, नदियां, 16 संस्कार, महापुरूष, उज्जैन में सिंहस्थ क्यों आदि विषय पर एक-दो
नहीं पूरी 20 प्रदर्शनी लगाएगा। प्रदर्शनी के साथ विहिप के राष्ट्रीय पदाधिकारी मालवा क्षेत्र के करीब 500 इंजीनियर, डॉक्टर, वकील समेत युवाओं के साथ चर्चा भी करेंगे। प्रवीन तोगडिया करेंगे
संबोधित प्रर्दशनियों में भारत का इतिहास गंगा समेत भारत की प्रमुख नदियां, हिंदू धर्म, 16 संस्कार, भारत के महापुस्र्ष, मालवा के महापुस्र्ष, उज्जैन में सिंहस्थ क्यों होता है, गोमाता का
वैज्ञानिक, पंचगव्य व धार्मिक महत्व आदि शामिल हैं। इसी मुद्दे को लेकर 4 मई को परिषद के अंतराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीणभाई तोगड़िया से युवा चर्चा करेंगे। मीडिया प्रभारी सचिन बघेल बताते हैं कि
परिचर्चा में इंजीनियर, डॉक्क्टर, वकील समेत करीब 500 युवा शामिल होंगे जो उनसे सीधे संवाद करेंगे।