Gadget Crazy Geeks Are The New Hunks- Geeks Are The New Hunks

feature-image

Play all audios:

Loading...

BY: SURABHI YADAV | Updated Date: Wed, 02 Mar 2011 12:22:00 (IST) 1.थ्री फोर्थ वुमन ने एडमिट किया कि उन्हें वह मेन ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं जो खुद को फिट रखने के साथ ही टेक्नोलॉजी के बारे


में भी जानते हों. 2.50 परसेंट से ज्यादा वुमन ने माना कि वह ऐसे पार्टनर पसंद करेंगी जो टीवी, स्टीरियो वगैरह से रिलेटेड प्रॉब्लम सॉल्व करने में उनकी हेल्प करे. 3.20 में से 1 वुमन ने माना कि वह


अपने ब्वॉयफ्रेंड को किसी ऐसे के लिए डम्प कर सकती हैं जिसे टेक्नोलॉजी के बारे में उससे ज्यादा जानकारी हो. 4.50 परसेंट से ज्यादा वुमन ने कहा कि वह ऐसे बंदे को डेट करना पसंद नहीं करेंगी जो


गैजेट रिलेटेड छोटी-मोटी प्रॉब्लम फिक्स ना कर पाता हो. 5.3 में से सिर्फ एक वुमन का कहना था कि दिमाग की जगह लुक्स एन्हैंस करने वाले लडक़ों को वे डेट करना पसंद करेंगी. WHAT’S THE REASON?


1.मैक्सिमम लड़कियों का मानना है कि ‘geek’ की कैटेगरी में आने वाले लडक़े अपने gadget work में ही इतने बिजी रहते हैं कि वह लड़कियों की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते. यानी उन्हें लड़कियों से ज्यादा


लेटेस्ट gadgets फैसिनेट करते हैं. 2.ये टेक्निकली काफी स्ट्रांग होते हैं जो लड़कियों को जल्दी इम्प्रेस करता है. अगर गैजेट क्रेज और नॉर्मल लुक्स का कॉम्बो हो तो किसी गुड लुकिंग डूड पर कोई गीक


मैक्सिमम लड़कियों की प्रिफरेंस लिस्ट में आएगा. ये खर्चीले नहीं होते और बहुत ज्यादा डॉमिनेटिंग भी नहीं होते. 3.वह गल्र्स के लुक्स और ड्रेसेज को लेकर फसी नहीं होते हैं.  साथ ही काफी इंटेलिजेंट


होते हैं. इन्हें अच्छे से पता होता है कि यह क्या बोल रहे हैं साथ ही अगर आप उनकी बात से सहमत नहीं हैं तो भी ये वह प्वॉइंट स्पोर्टिंगली सुन लेंगे. साथ ही ये पूरे लॉजिक के साथ कोई बात समझा


सकते हैं. 4.Geek guys को आपके अच्छे कपड़े या फिर मेंटेंड बॉडी से ज्यादा लेना देना नहीं होता यानी आपको इनके सामने आने से पहले फेशियल या अपने आपको घंटों सजाने की जरूरत नहीं. बस इन्हें यह पता


होना चाहिए कि आप उन्हें पसंद करती हैं और उनकी परवाह करती हैं.   5.इनका सेंस ऑफ रोमांस नॉर्मल गायज से थोड़ा हटके होता है. जैसे वह अपनी प्यारी बातों से आपको इम्प्रेस करने से ज्यादा अपनी केयर


और कंसर्न से दिखाते हैं कि वह सच में आपसे बेहद प्यार करते हैं. USP OF A GEEK 1.Overtly shy 2.During a romantic moment they may say- I love you more than the RAM of my computer. 3.Least aware


of fashion trends but always aware of gadget trends. 4.A gadget shop might be their favourite hang out corner. 5. You might find them fiddling with their (could be yours too) cell


phones/PC/Laptops whenever they are free. Gadget crazy geek guys are the new hunks was revealed by the survey on 3,000 women conducted by 24/7 Technology Support service. They are least


aware of fashion trends & overtly shy often seen fiddling with cell, PC, laptops.