
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
SANJAY DUTT VIDEO: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जो अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर जितना ज्यादा चर्चा में रहे हैं. उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों
में रही हैं. एक्टर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन इसके साथ ही कभी जेल की हवा तो कभी नशे की लत ने एक्टर को काफी मुसीबत में डाला. संजय दत्त यूं तो शांत ही रहते हैं, लेकिन
अगर किसी ने उन्हें छेड़ दिया, तो वो किसी को छोड़ते नहीं हैं. अब हाल ही में एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वो पैप्स को देख गुस्सा हो गए. Advertisment संजय दत्त का वायरल वीडियो
> संजय दत्त का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक्टर को एक जगह से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. लेकिन जैसे ही संजय दत्त पैप्स को देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं. वहीं उनके साथ मौजूद
पैप्स से सवाल करता है कि वो लोग कैसे आए तो पैप्स कहते है कि संजय दत्त की गाड़ी देख वो लोग रुक गए. फिर पहले तो संजू बाबा कैमरे में गुस्से से देखते हैं और फिर अपनी कार की ओर बढ़ते है. इसके बाद
संजय दत्त कार का दरवाजा खोलते हैं और कहते हैं 'अभी बंद कर 2 मिनट', फिर पैप्स भी उनकी बात मानकर कैमरा बंद कर देते हैं. यूजर्स बोले 'रियस गैंगस्टर' जैसे ही संजय दत्त का ये
वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लग गए है. एक यूजर ने लिखा- 'रियल गैंगस्टर वाइब आती है.' दूसरे ने लिखा- 'संजू बाबा हमारे बचपन के बादशाह है.'
तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा- 'रियल लाइफ गैंगस्टर' वहीं, चौथे ने कहा कि 'आज संजू बाबा गुस्से में हैं.' संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को 'वेलकम टू द
जंगल' में देखा जाएगा. इसके अलावा संजय दत्त तेलुगु फिल्म 'डबल स्मार्ट', कन्नड़ फिल्म, 'के.डी. -दे डेविल', पंजाबी फिल्म 'शेरां दी कौम' और पंजाबी और हिंदी
फिल्म 'बाप' का हिस्सा होने वाले हैं. ये भी पढ़ें- 'मरने से पहले मेरे बेटे को किया था काॅल', जिया खान की मौत के सालों बाद जरीना बहाव ने किया नया खुलासा सोनू निगम के साथ
हुआ कुछ ऐसा, बुरी तरह डर गए सिंगर, अब VIDEO देख यूजर्स उड़ा रहे मजाक