
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
लॉकडाउन के दौरान कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सब्जी की तरह किराना के ठेले भी शहर में घूमेंगे। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए ऐसी व्यवस्था कर दी है।
होम... Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, कानपुर। Wed, 8 April 2020 10:37 AM Share Follow Us on __ लॉकडाउन के दौरान कानपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सब्जी की तरह किराना के ठेले भी शहर में
घूमेंगे। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए ऐसी व्यवस्था कर दी है। होम डिलीवरी जारी रहेगी। डीएम ने कहा है कि बहुत बड़ी आबादी अधिकतम 100 रुपए का सामान एक बार में
खरीदती है। होम डिलीवरी की व्यवस्था उनके लिए उपयुक्त नहीं थी। ठेले पर लोग दो, पांच और दस रुपए का भी सामान खरीद सकेंगे। ठेले के साथ ई-रिक्शा पर भी परचून का सामान बेचा जा सकेगा। आटा, दाल,
चावल, तेल, चीनी, साबुन लेने के लिए किसी दुकान या जनरल स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं है। ई रिक्शा के लिए थाने से पास लेना होगा ई-रिक्शा पर सामान बेचने के लिए स्थानीय थाने से पास लेना होगा
जबकि ठेले पर बिक्री के लिए किसी पास की जरूरत नहीं होगी। बहुत बड़ी आबादी को राहत पूर्ण लॉक डाउन को देखते हुए व्यवस्था में थोड़ा राहत दी गई है। डीएम ने बताया कि पहले दिन थोड़ा दिक्कत हुई लेकिन
बुधवार से सब कुछ सामान्य हो जाएगा। तमाम लोगों ने बताया कि होम डिलीवरी उनके लिए उपयुक्त नहीं है। दस पांच रुपए का सामान होम डिलीवरी के जरिए नहीं मंगाया जा सकता। ऐसे लोगो की संख्या बहुत
ज्यादा है। ऐसी दिक्कतों को देखते हुए डीएम ने देर रात आदेश जारी किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा आदेश में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा। किसी ठेले, या ई रिक्शा
पर भीड़ नहीं लगनी चाहिए। ओवरचार्जिंग रोकने के लिए टीमें लगाई गई हैं। कंट्रोल रूम में शिकायत की जा सकती है। पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News
, Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के
लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।