
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
BY: SWATI PANDEY | Updated Date: Fri, 14 Sep 2018 11:05:56 (IST) [email protected] KANPUR: रीसेंटली सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई मीम्स देखे होंगे, जिनमें अनुष्का शर्मा रोती हुई सड़क किनारे
बैठी हुई हैं। दरअसल, ये कुछ और नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म का एक सीन है। मीम्स से नहीं कोई प्रॉब्लम खुद अनुष्का से ही जब इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि इस तरह के मीम्स से कोई
प्रॉब्लम नहीं है। बल्कि उन्हें ये मीम्स काफी इंटरेस्टिंग लगते है। वो कहती हैं कि अगर ऐसा होता है तो उनके मुताबिक फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है और तभी लोग इसके बारे में बातें भी
कर रहे हैं। कैरेक्टर से दूर अनुष्का उन्होंने एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान कहा, 'वो पिक्चर इतनी रियलिस्टिक है और कैरेक्टर इतना रियल है कि उस पर मीम बन ही सकता है। ये एक ऐसा कैरेक्टर है
जो अनुष्का से कोसों दूर है। लेकिन मैं इसे बहुत बड़े कॉम्प्लिमेंट की तरह लेती हूं। ये मेरे लिए प्लस प्वॉइंट की तरह है।' [email protected] KANPUR: रीसेंटली सोशल मीडिया पर आपने ऐसे
कई मीम्स देखे होंगे, जिनमें अनुष्का शर्मा रोती हुई सड़क किनारे बैठी हुई हैं। दरअसल, ये कुछ और नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म का एक सीन है। मीम्स से नहीं कोई प्रॉब्लम खुद अनुष्का से ही जब इस
बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि इस तरह के मीम्स से कोई प्रॉब्लम नहीं है। बल्कि उन्हें ये मीम्स काफी इंटरेस्टिंग लगते है। वो कहती हैं कि अगर ऐसा होता है तो उनके मुताबिक फिल्म के ट्रेलर
को काफी पसंद किया जा रहा है और तभी लोग इसके बारे में बातें भी कर रहे हैं। कैरेक्टर से दूर अनुष्का उन्होंने एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान कहा, 'वो पिक्चर इतनी रियलिस्टिक है और कैरेक्टर
इतना रियल है कि उस पर मीम बन ही सकता है। ये एक ऐसा कैरेक्टर है जो अनुष्का से कोसों दूर है। लेकिन मैं इसे बहुत बड़े कॉम्प्लिमेंट की तरह लेती हूं। ये मेरे लिए प्लस प्वॉइंट की तरह है।' ये
भी पढ़ें: 'पंगा' के लिए कंगना से स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाने की खबरों पर अश्विनी ने कहा ये