
- Select a language for the TTS:
- Hindi Female
- Hindi Male
- Tamil Female
- Tamil Male
- Language selected: (auto detect) - HI
Play all audios:
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित हुआ। दोनों टीमों के लिए मैच जीतना
बेहद जरूरी था। खासतौर से पंजाब के लिए एक जीत उन्हें प्लेऑफ के रास्ते में पहुंचा देती। खैर हुआ भी ऐसा ही KXIP ने यह मैच सात गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत लिया। पंजाब की जीत के हीरो मंदीप
सिंह रहे जो अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम को जीत दिलाई। मंदीप सिंह का शानदार अर्धशतक दो दिन पहले अपने पति को खो चुके मंदीप सिंह के लिए मैदान में उतरना आसान नहीं था। पिता के जाने का गम तो था
मगर दूसरी ओर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी भी। ऐसे में खुद को संभालते हुए मंदीप सिंह ने केकेआर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। ये हाॅफसेंचुरी उन्होंने अपने पिता को समर्पित
की। मंदीप ने मैच में 56 गेंदों में 66 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें दो छक्के और आठ चौके शामिल है। गेल का आया तूफान किंग्स इलेवन पंजाब को जीत दिलाने में क्रिस गेल का भी अहम योगदान रहा। सीजन के
शुरुआती मैचों में टीम में जगह नहीं मिल पाने के बावजूद गेल को अब जब मौका मिला तो अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रख रहे। केकेआर के खिलाफ बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 29 गेंदों में 51 रन की
पारी खेली। जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल है। पंजाब के गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी शारजाह जैसे मैदान में जहां चौके-छक्के आसानी से लगते है। ऐसे में मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब के
गेंदबाजों ने केकेआर को 150 रन के अंदर रोक दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी। इसका श्रेय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जाता है जिन्होंने तीन विकेट
झटके। इसके अलावा रवि बिश्नोई और क्रिस जोर्डन ने भी सधी लाइन लेंथ में गेंदबाजी की। दोनों ने न सिर्फ दो-दो विकेट लिए बल्कि रन भी ज्यादा नहीं दिए।। टाॅप 4 में शामिल हूई KXIP केकेआर के खिलाफ जीत
के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम टाॅप 4 में शामिल हो गई। पंजाब के अब 12 अंक है हालांकि केकेआर के भी इतने ही अंक है मगर वह रन रेट में पीछे हैं। अब पंजाब को दो मैच और खेलने हैं। केएल राहुल
की टीम अगर दोनों मुकाबले जीत जाती है तो टीम के 16 अंक हो जाएंगे और पंजाब क्वाॅलीफाई कर जाएगी।